अवधूत बाबा समूह रत्न रामजी के प्रथम महानिर्वाण दिवस पर श्री समवर्ती समूह आश्रम में समाधि पूजन के साथ भण्डारा का किया गया आयोजन
September 19, 2023दो दिवसीय आयोजन में अघोरान्नां परो मंत्रः का किया गया पाठ एवं किया गया वस्त्र वितरण
भण्डारा में सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कुनकुरी/जशपुर
कुनकुरी. परमपूज्य अवधूत बाबा समूह रत्न रामजी के प्रथम महानिर्वाण दिवस पर विकासखण्ड कुनकुरी के ग्राम कण्डोरा स्थित प्रधान आश्रम श्री समवर्ती समूह संस्थान् देवस्थानम् महुवाटोली में दो दिवसीय आयोजन किया गया। प्रथम दिवस अघोरान्नां परो मंत्रः का अखण्ड पाठ किया गया। दुसरे दिन मंगलवार की प्रातः समाधी पूजन, हवन, आरती के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया। समस्त आयोजन क्रीं कुण्ड वाराणसी के पीठाधीश्वर बाबा सिद्धार्थ गौतम रामजी के पावन मार्गदर्शन में सम्पन्न किया गया। जिसमें प्रतिनिधि के रूप में अरूण सिंह एवं श्रीमती संगीता सिंह सम्मिलित हुए।
दो दिवसीय आयोजन के अन्तर्गत दुसरे दिन प्रातः 11 बजे प्रसाद विरण के उपरांत श्रद्धांजलि सभा एवं विचार गोष्ठी का आयोजन हाईकोर्ट के सेवा निवृत जस्टिस श्री चंद्र भूषण बाजपेयी जी की अध्यक्षता में किया गया। सभा का शुभारंभ कुमारी संध्या पंडा द्वारा अघोरान्नां परो मंत्रः का पाठ किये जाने के साथ किया गया। कार्यक्रम का संचालन संतोष सहाय द्वारा किया गया। श्रद्धांजलि सभा में बिसुन राम, अनुपमा बड़ाईक, मुरारी लाल अग्रवाल, विष्णु नारायण जोशी, उपेन्द्र यादव, संतोष बाबा, राजेश बाबा, पूर्व मंत्री मेघा राम साहू एवं अमित सिंह देव लखनपुर ने अपने संस्मरण साझा करते हुए अघोरेश्वर लोकवासी परमपूज्य अवधूत बाबा समूह रत्न रामजी का जीवन परिचय भी दिया गया। सभा समापन के अवसर पर संस्था के सदस्य कृष्ण कुमार सिंह द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर मध्यान्ह में विशाल भण्डारा का भी आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। भण्डारा के उपरांत जरूरतमंदो में वस्त्र वितरण भी किया गया। समस्त आयोजन में संस्था के पदाधिकारी भरत सिंह, मुरारी अग्रवाल, राजेन्द्र पाण्डेय, कैलाश जोशी, मंतोष सिंह, रविकांत सिंह, विजय सोनी, संजय होता, नित्यानंद सिंह, संजय मोरे, नागेश्वर पाठक, माघू राम, बिसुन राम एवं महिला मण्डल का सक्रिय योगदान रहा।