जिले में पाँच आरोपियों को मादक पदार्थ गांजा के साथ किया गया गिरफ्तार, आरोपियों के विरूद्ध धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही.

Advertisements
Advertisements

आरोपियों से बरामद जुमला मादक पदार्थ गांजा 02 किलो 733 ग्राम, कीमत 19,900/- रूपये

आरोपी – (01) बलराम सिंह उम्र 39 साल निवासी कचन्दा थाना शिवरीनारायण, (2) राजू यादव उम्र 52 साल निवासी वार्ड 25 केरा रोड जांजगीर थाना जांजगीर, (3) राजा राठौर उम्र 24 साल निवासी खोखरा थाना जांजगीर, (04) विष्णु दास वैष्णव उम्र 62 साल निवासी सेमरा थाना नवागढ़, (05) जयराम कश्यप उम्र 27 साल निवासी हीरागढ़ टुरी थाना नवागढ़.

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चाम्पा

जांजगीर-चाम्पा : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि जिले में अवैध पदार्थ गांजा बिक्री करने वालों के विरूद्ध जिला पुलिस जांजगीर द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। मुखबीर से सूचना मिली थी कि थाना शिवरीनारायण, थाना नवागढ़, जांजगीर क्षेत्र में गांजा बिक्री किया जाता है। जिसकी सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया, आरोपी 01. बलराम सिंह उम्र 39 साल निवासी ग्राम कचन्दा थाना शिवरीनारायण के कब्जे से दिनांक 18 सितंबर 2023 को 258 ग्राम मादक पदार्थ गांजा किमती 3100/-रुपया एवं दिनांक 19 सितंबर 2023 को रेड कार्यवाही के दौरान 02. राजू यादव उम्र 52 साल निवासी वार्ड 25 केरा रोड जांजगीर के कब्जे से 1.025 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा किमती 6100/- रूपया, 03. राजा राठौर उम्र 24 साल निवासी खोखरा थाना जांजगीर के कब्जे से 01 किलो मादक पदार्थ गांजा किमती 6000/- रुपया, दिनांक 20 सितंबर 2023 को रेड कार्यवाही के दौरान आरोपी 04. विष्णु दास वैष्णव उम्र 62 साल निवासी सेमरा थाना नवागढ़ के कब्जे से 100 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमत 1200/-रुपया 05. आरोपी जयराम कश्यप उम्र 27 साल निवासी हीरागढ़ टुरी थाना नवागढ़ के कब्जे से 350 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 3500/-रुपया इस प्रकार जुमला कुल मादक पदार्थ गांजा 2 किलो 733 ग्राम, कीमत 19,900/- रुपया बरामद किया गया है।

आरोपी बलराम सिंह उम्र 39 साल निवासी कचन्दा के विरूद्ध थाना शिवरीनारायण में अपराध क्रमांक 379/2023, आरोपी राजू यादव उम्र 52 साल निवासी वार्ड 25 केरा रोड जांजगीर के विरूद्ध थाना जांजगीर में अपराध क्रमांक 635/2023 एवं आरोपी राजा राठौर उम्र 24 साल निवासी खोखरा के विरूद्ध थाना जांजगीर में अपराध क्रमांक 633/2023, आरोपी विष्णु दास उम्र 62 साल निवासी सेमरा के विरुद्ध थाना नवागढ़ में 277/2023, आरोपी जयराम कश्यप उम्र 27 साल निवासी हीरागढ़ टुरी थाना नवागढ़ के विरुद्ध थाना नवागढ़ में अपराध क्रमांक 278/23 धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध किया जाकर विधिवत् गिरफ्तार किया जाकर 20 बी एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही किया गया है।

इस प्रकरण की कार्यवाही में निरीक्षक तुल सिंह पट्टटावी, उपनिरीक्षक भवानी सिंह चौहान, हायक उपनिरीक्षक बलवंत घृतलहरे, हायक उपनिरीक्षक भुवनेश्वर राठौर, प्रधान आरक्षक छगन साहू, प्रधान आरक्षक किशोर कुमार दीवान, सायबर सेल टीम जांजगीर का विशेष योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!