जन भागीदारी को आंगनबाड़ी गतिविधियों में सम्मिलित करने के उद्देश्य से जशपुर जिले में 1 से 30 सितम्बर तक किया जा रहा है पोषण माह का आयोजन
September 20, 2023पोषण माह में नारा, लेखन, वजन, अनुश्रवण गतिविधियाँ, पोषण मेला, अन्नप्राशन एवं परिवार चौपाल का आंगनबाड़ी स्तर पर किया जा रहा है आयोजन
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
जशपुरनगर: छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 01 से 30 सितम्बर तक पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है। पोषण माह के अंतर्गत नारा, लेखन, वजन अनुश्रवण गतिविधियाँ, पोषण मेला, अन्नप्राशन एवं परिवार चौपाल का आयोजन परियोजना स्तर एवं आंगनबाड़ी स्तर पर किया जा रहा है। स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा के माध्यम से बच्चों को छोटे-छोटे पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया जाता है।
पोषण माह मनाने का उद्देश्य जन भागीदारी को ऑगनबाड़ी गतिविधियों में शामिल करना है। इसमें सभी विभाग से तालमेल कर महिला एवं बाल विकास विभाग कार्य करता है। ऑगनबाड़ी के बच्चों को स्थानीय त्यौहार से जोड़ते हुए गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं। खानपान में मिलेट्स को शामिल करने पर एवं पोषण वाटिका को बढ़ावा देने पर ग्रामवासियों से ऑगनबाड़ी कार्यकर्ताएं एवं पर्यवेक्षक चर्चा करती हैं एवं पोषण पंचायत बैठक का आयोजन आयुष एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से किया जा रहा है। इस प्रकार पोषण माह के आयोजन में समुदाय के लोगों को जोड़कर कार्य किया जाता है।