शासकीय महाविद्यालय दुलदुला में ओजोन दिवस का हुआ आयोजन, प्रोफेसरों ने ओज़ोन परत के क्षरण से होने वाले नुकसान से बचने के लिए छात्रों को दी व्यापक जानकारी
September 20, 2023समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
दुलदुला: विश्व ओजोन दिवस के मौके पर शासकीय महाविद्यालय दुलदुला के भूगोल विभाग और रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा ओजोन दिवस का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम ओज़ोन परत के क्षरण से होने वाले नुकसान से बचने के लिए छात्रों को दी गई व्यापक जानकारी। छात्रों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्रों ने अपने भाषण में ओज़ोन परत के क्षरण एवं उससे ठीक करने के उपाय भी सुझाए। श्री अनुज कुमार चौरसिया ने ईको फ्रेंडली फ्रीज एवं एसी आदि तकनीकों से सी एफ सी जैसे खतरनाक गैसों के उत्सर्जन को कम करने का उपाय सुझाया।
भूगोल विभाग के सहायक प्राध्यापक अम्बिकेश स्वर्णकार ने पीपीटी एवं वीडियो के माध्यम से रोचक तरीके से विधार्थियों को ओज़ोन परत के महत्व, इसके क्षरण से होने वाले नुकसान एवं क्षरण को रोकने के उपाय बताए। कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती निशी एक्का ने विधार्थियों को व्यक्तिगत स्तर पर जागरूकता फैलाने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया एवं शपथ दिलाई। इस दौरान महाविद्यालय के विधार्थियों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। भाषण प्रतियोगिता में दर्शन चौहान बीए अंतिम वर्ष ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
श्रीमती निशी एक्का की अध्यक्षता में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस दौरान कार्यक्रम में श्री अनुज कुमार चौरसिया, श्रीमती रीता कुंवर, दीपक यागिक, गणेश यादव, राजेंद्र एक्का, सुश्री निकिता केरकेट्टा, उत्तम साय पैंकरा एवं रुपसाय पैंकरा उपस्थित थे। अम्बिकेश स्वर्णकार ने मंच का संचालन ने किया।