जशपुर जिले के शासकीय कन्या हाई स्कूल कोतबा में छात्रों को दी गई स्वास्थ्य संबंधी जानकारी

Advertisements
Advertisements

सर्पदंश होने पर झाड़-फूंक न कराकर स्वास्थ्य केन्द्रों में ईलाज कराने किया जागरूक

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

पत्थलगांव के चिरायु टीम एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतबा के चिकित्सा अधिकारियों द्वारा आज शासकीय कन्या हाई स्कूल कोतबा में छात्रों स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई। इस दौरान किशोर स्वास्थ्य, मिशन इंद्रधनुष, मौसमी बीमारियों उल्टी, दस्त, मलेरिया, डेंगू इत्यादि बीमारियों से बचने के उपाय के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही शिशु संरक्षण माह के तहत् अपने आस-पास के हितग्राहियों को संपूर्ण टीकाकरण हेतु प्रोत्साहित करने,  एनीमिया जांच एवं खून की कमी से होने वाली बीमारियों की जानकारी के बारे में चिरायु टीम द्वारा विस्तार से बताया गया।

इस दौरान छात्रों को सर्पदंश के संबंध भी जानकारी दी गई और अपने आस पास सर्पदंश के मरीज मिलने पर उनका इलाज झाड़फुंक से न कराकर तत्काल जनदीक के स्वास्थ्य केन्द्र में ईलाज कराने हेतु जागरूक किया गया।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!