जशपुर जिले के सभी विकासखण्डों में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

नेहरू युवा केन्द्र जशपुर एवं राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक के तत्वाधान में जिले के सभी विकासखण्डों में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में युवाओं के द्वारा हाथ में तिरंगा और कलस लेकर गांव में घूमकर भारत माता का जयगान गाते हुए लोगो के घर से कलश में चावल इकठ्ठा कर देश के प्रतिभक्ति भावना को जागृत किया गया। इसके साथ ही पंच प्रण का शपथ दिलाया गया और सभी को इस शपथ का पालन करने के लिए जागरूक किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक, गांव के युवा  मंडल के अध्यक्ष एवं सदस्य और  ग्रामीणजन उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार नेहरू युवा केन्द्र जशपुर, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक तथा जिला युवा अधिकारी सुमेधा पवार के मार्गदर्शन में जिले सभी विकाखण्डों में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!