जशपुर के रणजीता स्टेडियम में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल ने जिला स्तरीय युवा उत्सव समापन्न कार्यक्रम में हुए शामिल

December 6, 2021 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर. छत्तीसगढ़ शासन के उच्च शिक्षा, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, खेल एवं युवा कल्याण और जिले के प्रभारी मंत्री उमेश पटेल आज जशपुर के रणजीता स्टेडियम में खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा जिला स्तरीय युवा उत्सव के समापन्न कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर जशपुर विधायक विनय भगत, कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल, मनोज सागर, श्रीमती आरती सिंह, जनप्रतिनिधि एवं खिलाड़ीगण उपस्थित थे।

प्रभारी मंत्री ने खिलाड़ियों को अपनी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाए देते हुए खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि हॉकी के क्षेत्र में भी खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए जिले में हॉकी स्टेडियम भी बनाया गया है। ताकि जिले के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर भी जिले का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को खेल के क्षेत्र में जितने भी खेल संसाधन की आवश्यकता रहेंगी, उपलब्ध कराने का सार्थक प्रयास किया जाएगा।