आयुष्मान भवः योजना के अन्तर्गत आयुष्मान भारत दिवस पर कार्याशाला आयोजित

आयुष्मान भवः योजना के अन्तर्गत आयुष्मान भारत दिवस पर कार्याशाला आयोजित

September 23, 2023 Off By Samdarshi News

आयुष्मान क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को सीएमएचओ द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया गया सम्मानित

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

आयुष्मान भवः कार्याक्रम अंतर्गत आयुष्मान भारत दिवस के उपलक्ष्य में कार्याशाला का आयोजन किया गया जिसमें जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ सीएचओ एवं एमएलटी उपस्थित रहे। कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रंजीत टोप्पो के द्वारा आयुष्मान कार्ड का उपयोग एवं जिले में छुटे हुए शेष हितग्राहियो को आयुष्मान कार्ड बनाने एवं ऐसे हितग्राहियो जिनका आयुष्मान कार्ड प्रिंट होकर मैदानी स्तर में संबंधित हितग्राहियों को प्रदाय किये जाने हेतु निर्देशित किया गया एवं योजना के लाभ को बताया ।

कार्याशाला में उपस्थित सभी से आयुष्मान भारत योजना से संबंधित क्वीज प्रश्नोत्तारी प्रतियोगिता कराया गया जिसमें कु अर्पणा तिग्गा सीएचओ उप स्वास्थ्य केन्द्र लोखण्डी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।मुख्य कित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं कार्यक्रम प्रबंधक के द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदाय किया गया। आयुष्मान भवः के तहत् 17सितंबर से 2 अक्टूबर तक उप स्वास्थ्य केन्द्र स्तर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। हेल्थ कैम्प का अयोजन आयुष्मान कार्ड वितरण एवं – पंजीयन शिविर का आयोजना, रक्त दान शिविर को आयोजन इत्यादि किया जा रहा हैं ज्ञात हो कि 13 सितम्बर 2023 को महामहिम राष्ट्रपति द्वारा आयुष्मान भवः कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यशाला में डॉ. रजीत टोप्पो मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सुश्री स्मृति एक्का जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री शिशिर सिंह परमार जिला परियोजना समन्वयक आयुष्मान भारत,श्री देवेन्द्र राठौर सहायक नोडल अधिकारी एनसीडीसेल एवं रूद्र कुमार उपस्थित रहे।