भूपेश बघेल ने पौने 5 साल में छत्तीसगढ़ को अपराध का गढ़ बना दिया – गोमती साय

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

रायगढ़ लोकसभा की सांसद गोमती साय ने राजधानी रायपुर में नाबालिक बालिका के साथ 3 लोगों द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय के नीचे, भीड़भाड़ वाले जय स्तंभ चौक में हुए सामूहिक बलात्कार की घटना पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि भूपेश बघेल ने पौने 5 साल में छत्तीसगढ़ को अपराध का गढ़ बना दिया है। छत्तीसगढ़ में अब बालिकाएं भी सुरक्षित नहीं है। सांसद गोमती साय ने सुकमा में आदिवासी नाबालिक छात्रा, बीजापुर में  आदिवासी महिला के साथ गैंगरेप, अपने गृह जिले जशपुर में शिक्षिका के साथ गैंगरेप, मंदिर हसौद क्षेत्र में बालिका के साथ गैंगरेप के बाद अब राजधानी भी हमारे बच्चियों के लिए सुरक्षित नहीं रही। इससे दुर्भाग्यजनक स्थिति और क्या हो सकती हैं जब अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के कार्यालय के नीचे नाबालिक बच्ची से बलात्कार हो जाए और ऊपर पुलिस को भनक न लगे। श्रीमती साय ने कहा, जशपुर में एक दिन मे पांच सामूहिक बलात्कार की घटना को कौन भूल सकता है? अपराधियों की हिम्मत इतनी कि मामला दबाने के लिए एक लाख रुपए में सौदा भी हो जाता है।

 भाजपा सांसद श्रीमती साय ने कहा कि पिछले पौने 5 सालों में भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ को अपराध का गढ़ बना दिया  है। आम आदमी परेशान है, हलाकान है, भय और आतंक में जी रहा है, और अपराधियों के हौसले बुलंद है। पुलिस कार्यालय के नीचे और जय स्तंभ चौक में बलात्कार जैसा अपराध होना यह दर्शाता है कि पुलिस के हौसले पस्त तो है, दूसरी और अपराधी सरकार के संरक्षण में मस्त हैं। प्रदेश में  सुदूर सुकमा, बीजापुर से लेकर जशपुर तक फिर मंदिर हसौद के घटना के बाद भी सरकार सचेत नहीं हुई और अपराधियों ने रायपुर में राजधानी के हृदय स्थल में ऐसी घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ की जनता अब और सहन नहीं करेगी इस सरकार को बदलने का समय आ गया है, छत्तीसगढ़ को अपराध का घर बनाने वाले भूपेश बघेल की सरकार को उखाड़ फेंकना है तभी छत्तीसगढ़ अपराध से मुक्त हो सकता है छत्तीसगढ़ बालिकाओं के सुरक्षित हो सकता है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!