मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोण्डागांव में आदिवासी विश्राम भवन का किया लोकार्पण

Advertisements
Advertisements

2 करोड़ रूपए की लागत से बना है सर्व-सुविधायुक्त भवन

क्षेत्रवासियों को सामाजिक कार्यक्रमों के लिए मिलेगा सुविधाजनक स्थान

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज जिला मुख्यालय कोंडागांव में 2 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित सर्व-सुविधायुक्त आदिवासी विश्राम भवन का लोकार्पण किया। इस आदिवासी विश्राम भवन बनने से क्षेत्रवासियों को विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन में सुविधा होगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि यह  भवन छत्तीसगढ़ के सबसे सुंदर भवनों में से एक है।

राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के किनारे तथा शहर के बीचों-बीच स्थित इस विश्रामगृह भवन में विशाल सभा कक्ष, प्रतीक्षा कक्ष, ठहरने के लिए कमरे, पदाधिकारियों के लिए कक्ष, सभाकक्ष, रसोईघर, शौचालय इत्यादि सुविधाओं के साथ ही 13 दुकानों का निर्माण भी किया गया है। दो मंजिला यह विश्राम भवन विभिन्न अवसरों पर आयोजनों के लिए सुविधाएं प्रदान करेगा। कोंडागांव जिले में 54 समाजों को सामाजिक भवन निर्माण के लिए 9 करोड़ रुपए से अधिक की राशि प्रदान की गई है। इस अवसर पर आबकारी, वाणिज्यिक, उद्योग एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा, अनुसूचित जाति जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग विभाग मंत्री श्री मोहन मरकाम, बस्तर लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री दीपक बैज, छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष एवं केशकाल विधायक श्री संतराम नेताम, जिला पंचायत कोण्डागांव के अध्यक्ष श्री देवचंद मातलाम,  सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष श्री बंगाराम सोड़ी, गोंडवाना समाज के अध्यक्ष श्री बुधसिंह नेताम, आदिवासी समाज के विभिन्न पदाधिकारी, कलेक्टर श्री दीपक सोनी, पुलिस अधीक्षक श्री वाई अक्षय कुमार सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!