पुलिस को लूट के दो प्रकरणों में सम्मिलित आरोपी को गिरफ्तार करने में मिली सफलता, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में !
September 24, 2023थाना मणीपुर एवं थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मामले में संयुक्त रूप से की गई त्वरित कार्यवाही, आरोपी 24 घंटे के भीतर किया गया गिरफ्तार,
आरोपी के कब्जे से ई रिक्शा वाहन एवं नगद 500/- रुपये किया गया बरामद
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, सरगुजा
अम्बिकापुर : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी गणेश सोनी पिता स्वर्गीय रामजी सोनी निवासी मनेन्द्रगढ़ जिला एम.सी.बी. हाल मुकाम मदर टेरेसा स्कूल के सामने मायापुर अम्बिकापुर दिनांक 23 सितंबर 23 को थाना मणीपुर उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक 22 सितंबर 23 को प्रार्थी अम्बिकापुर शहर में अपना ऑटो चलाने निकला था, उसी दौरान सतीपारा निवासी विक्की सोनी एवं अन्य 01 युवक द्वारा प्रार्थी के ई रिक्शा को रुकवाकर बंजारी की ओर चलने के लिए कहा गया। प्रार्थी द्वारा बंजारी की ओर जाने पर दोनों युवको द्वारा लखनपुर रोड में आगे की ओर चलने हेतु कहा गया, जो बाद में सुनसान रास्ते में मौका पाकर विक्की सोनी एवं अन्य 01 युवक द्वारा प्रार्थी से मारपीट कर ऑटो से उतारकर ई रिक्शा लूटकर मौक़े से फरार हो गए एवं दूसरे मामले में दोनों आरोपियों द्वारा पुनः रात को पंचशील गली में एक युवक को डरा धमका कर 2000/- रुपये नगद एवं आईपैड एवं घड़ी की लूटपाट की घटना कारित किया गया हैं। दोनों मामलों में सरगुजा पुलिस द्वारा तत्काल सदर धारा का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मामले को संज्ञान में लेकर पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री सुनील शर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन में लूटपाट की घटना में शामिल आरोपियों का शीघ्र पता तलाश कर गिरफ्तार करने के दिशा निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुपलेश कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक श्री स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.) के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के सम्बन्ध में मुखबीर तैनात किये गए थे।
दौरान जांच विवेचना पुलिस टीम द्वारा तकनिकी सहायता से मामले के संदेही विक्की उर्फ़ विशाल सोनी आत्मज पवन सोनी उम्र 28 वर्ष साकिन सत्तीपारा अम्बिकापुर की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया। संदेही द्वारा घटना दिनांक को प्रार्थी से ई रिक्शा एवं अन्य मामले में एक युवक से पंचशील रोड में 2000/- रुपये नगद एवं अन्य समान की लूटपाट करना स्वीकार किया गया। आरोपी द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किये जाने पर अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया हैं, आरोपी के निशानदेही पर ई रिक्शा एवं 500/- रुपये नगद बरामद किया गया हैं। मामले में एक अन्य आरोपी घटना दिनांक से फरार हैं, जल्द ही उक्त आरोपी की भी गिरफ़्तारी सरगुजा पुलिस द्वारा कर ली जायगी।
इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी मणीपुर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक श्री राजेश सिंह, उपनिरीक्षक अर्जुन यादव, सहायक उपनिरीक्षक नवल किशोर दूबे, प्रधान आरक्षक सतीश सिंह, प्रधान आरक्षक महेश्वर शरण सिंह, प्रधान आरक्षक छत्रपाल सिंह, आरक्षक अतुल शर्मा, आरक्षक कुश सोनी, आरक्षक सुरेश गुप्ता, आरक्षक दिनेश यादव, आरक्षक जयदीप सिंह, आरक्षक रूपेश महंत, आरक्षक इन्द्रीश खान, चालक आरक्षक शम्भू सिंह सम्मिलित रहे।
नाम पता गिरफ्तार आरोपी – विक्की उर्फ़ विशाल सोनी आत्मज पवन सोनी उम्र 28 वर्ष साकिन सत्तीपारा अम्बिकापुर