कोरोना संक्रमण को रोकने के पुख्ता प्रबंधों को लेकर प्रदेश सरकार पूरी तरह लापरवाह : संजय श्रीवास्तव
December 6, 2021समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,
रायपुर, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा है कि कोरोना संक्रमण को रोकने के पुख्ता प्रबंधों को लेकर प्रदेश सरकार पूरी तरह लापरवाह है। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोना की रोकथाम के लिए केन्द्र सरकार को नसीहतें देने की घृष्टता करने वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ की राजधानी में पहुंचे सैकड़ों विदेश यात्रियों की जांच तक नहीं करा पाए और केन्द्र सरकार ने जब सूची उपलब्ध कराई, तब जाकर प्रदेश सरकार को होश आया है।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री श्रीवास्तव ने कहा कि कोराना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के अलर्ट के बीच राजधानी पहुंचे 211 नए विदेश यात्रियों की जांच आदि के प्रति भी प्रदेश सरकार ने लापरवाही का परिचय दिया है। भाजपा ने पहले भी इस बात के लिए प्रदेश सरकार को आगाह किया था कि प्रदेश में पहुंच रहे विमान यात्रियों की एयरपोर्ट पर समुचित जांच आदि नहीं होने के कारण संक्रमण के फैलने की आशंका बढ़ रही है, लेकिन प्रदेश सरकार इस मोर्चे पर अपने राजनीतिक दुराग्रहों से उबरने को तैयार ही नहीं है। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि हर बात केे लिए केन्द्र सरकार को कोसने की आदी हो चली प्रदेश सरकार न तो जांच केन्द्र, क्वारेंटाइन सेंटर्स और दीगर इंतजाम कर रही है और न ही वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज करने के प्रति सचेष्ट उपाायों पर ध्यान दे रही है।