शराब में जहरीली पदार्थ मिलाकर पति समेत तीन लोगों की हत्या के मामले में पत्नी एवं प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेजने वाले पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी को पुलिस अधीक्षक द्वारा दिया गया प्रशस्ति पत्र

Advertisements
Advertisements

नाम पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी 01.निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी, 02.उनि पारस पटेल, 03.स.उ.नि. मुकेश पाण्डेय, 04.प्र.आर. 324 मनोज तिग्गा, 05.प्र.आर. 347 राजकुमार चन्द्रा

आरोपीया श्रीमती जयंती साण्डे द्वारा अपने प्रेमी के शराब में जहरीली पदार्थ मिलाया था, जिसे पीने से आरोपीया के पति सहित दो अन्य लोगो की मृत्यु हो गई थी

आरोपियों के विरुद्ध थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 446/2023 धारा 302, 328, 304, 34 भादवि के तहत कार्यवाही कर दिनांक 06.09.2023 को भेजा जा चुका है जेल

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चाम्पा

विवरण इस प्रकार है कि जहरीली शराब सेवन से मृतक 01. संत कुमार साण्डे (पति) 02. संजय कुमार साण्डे 03. जितेन्द्र कुमार सोनकर निवासी परसाही बाना थाना अकलतरा की मृत्यु हो गई थी, जिसमें शराब में जहरीली पदार्थ मिलाकर पति समेत 03 लोगो की हत्या के मामले में आरोपीया श्रीमती जयंती साण्डे एवं प्रेमी प्रेम सागर रत्नाकर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया था।

जिसमे साइबर सेल द्वारा लगन एवं मेहनत से आरोपियों की धरपकड एवं गिरफ्तारी करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने से  जिनके मेहनत एवम लगन के फलस्वरूप उत्साहवर्धन हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!