जशपुर कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक
September 26, 2023विभिन्न विभागों के निर्माणाधीन कार्यों को समय पर पूर्ण करने निर्माण विभाग को दिये निर्देश
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने आज कलेक्टोरेट सभा कक्ष में सप्ताहिक समय सीमा की बैठक में पीडब्ल्यूडी, आरईएस, पीएमजीएसवाई सहित अन्य निर्माण विभाग से विभिन्न विभागों में निर्माण किए जा रहे निर्माण कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने स्वीकृत निर्माण कार्य को समयावधि में पूर्ण करने निर्देशित किया। कलेक्टर ने सांसद निधि, विधायक निधि के सैंक्शन हुए कार्यों की जानकारी ली तथा डीपीएसओ को सैंक्शन हुए कार्यों प्रक्रिया समय में पूर्ण करने निर्देशित किया।
कलेक्टर डॉ मित्तल ने आगामी विधानसभा चुनाव के तैयारियों की जानकारी ली तथा सभी नोडल अधिकारी, सेक्टर अधिकारी को निर्वाचन संबंधित प्रत्येक कार्य को गंभीरता से करने निर्देश दिए। उन्होंने जिले में कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए सभी अधिकारियों को समन्वय कर सूचना तंत्र मजबूत निर्देशित किया तथा पंचायत स्तर के अधिकारियों एवं अन्य विभाग के अधिकारियों को तत्काल सूचना देने कहा।
कलेक्टर ने सभी विभाग की लंबित प्रकरणों की विभाग वार जानकारी ली एवं समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने आम लोगों की समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता से करने कहा। उन्होंने विभाग अंतर्गत संचालित शासन की योजनाओं का बेहतर क्रियान्वन करने के निर्देश दिए। उन्होंने अग्रणी बैंक प्रबंधक को बैंक से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए जनपद स्तर पर सभी बैंकर्स की बैठक लेकर समस्याओं का निराकरण करने निर्देशित किया जिससे हितग्राहियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो।
सप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री संबित मिश्रा, , कलेक्टर श्री आईएल ठाकुर, श्री आर पी चौहान,सभी एसडीएम एवं विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।