115 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब एवं 70 पाव देशी प्लेन शराब के साथ, बिक्री करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपीगण (01) लच्छी राम चौहान उम्र 65 साल निवासी भादा थाना जांजगीर (02) चन्द्रशेखर सुरज पाठक उम्र 33 साल निवासी कोटमीसोनार थाना अकलतरा (03) दिनेश कुमार थवाईत उम्र 27 साल निवासी कोटमीसोनार थाना अकलतरा (04) सुख बाई जांगड़े उम्र 36 साल निवासी कोटमी सोनार थाना अकलतरा के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चाम्पा

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लाने के लिए जिला पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में दिनांक 27.09.2023 को  टीम गठित किया गया था, की मुखबीर सूचना मिला की थाना जांजगीर क्षेत्र के ग्राम भादा तथा थाना अकलतरा क्षेत्र के ग्राम कोटमीसोनार में अवैध रूप से शराब बिक्री की जाती है कि सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया मौके पर पाया गया कि आरोपी (01) लक्ष्मी राम चौहान उम्र 65 साल निवासी भादा के कब्जे से 105 लीटर कच्ची महुआ शराब किमती 21000/ रूपया (02) चन्द्रशेखर सुरज पाठक उम्र 33 साल निवासी कोटमीसोनार के कब्जे से 35 पाव देशी प्लेन शराब किमती 2800/ रूपया (03) दिनेश कुमार थवाईत उम्र 27 साल निवासी कोटमीसोनार के कब्जे से 45 पाव देशी प्लेन शराब किमती 3600 / रूपया (04) सुख बाई जांगड़े उम्र 36 साल निवासी कोटमी सोनार के कब्जे से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब किमती 1000/रू बरामद किया गया है, तथा आरोपियों के विरूद्ध थाना जांजगीर /अकलतरा में अलग-अलग अपराध धारा पंजीबद्ध किया जाकर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया जाकर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

उपरोक्त कार्यवाही में श्री शैलेन्द्र पाण्डेय अति. पुलिस अधीक्षक, निरी. गणेश सिंह राजपूत, निरी तुलसिंह पट्टावी निरी. कमलेश सेण्डे, अरुण सिंह, सउनि माधव सिंह, प्रआर. प्रीतम सिंह कंवर, मोहन साहू का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisements
error: Content is protected !!