कांग्रेस सांसद दीपक बैज ने उठाया प्रधानमंत्री आवास का मुद्दा, केंद्र छत्तीसगढ़ के गरीबों के आवास का पैसा जारी नहीं कर रहा
December 7, 2021समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,
रायपुर, कांग्रेस के बस्तर से सांसद दीपक बैज ने लोकसभा में प्रधानमंत्री आवास का मुद्दा उठाते हुये कहा कि केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के गरीबों को मिलने वाली प्रधानमंत्री आवास की 2020-21 की राशि केंद्र सरकार अपना हिस्सा जारी नहीं कर रहा है तथा जानबूझकर राज्य के गरीब आवासहीनों के हक को केंद्र सरकार मारने की कोशिश में लगी है। उन्होने केंद्र से मांग किया कि प्रधानमंत्री आवास के केंद्र की हिस्सेदारी के 60 प्रतिशत राशि को तत्काल जारी किया जाये ताकि राज्य के आवासहीन गरीब किसानों को आशियाना मिल सके। केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के गरीबों को उनके आवास की सुविधा से सिर्फ इसलिये वंचित करना चाह रही क्योंकि यहां कांग्रेस की सरकार है। भाजपा सरकार की दलीय संकीर्णता का खामियाजा राज्य के गरीब भुगत रहे है। केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के मामले में अपने संघीय दायित्वों का सही निर्वहन नहीं कर रही है।