स्वच्छता ही सेवा अभियान : कार्यस्थल को स्वच्छ बनाए रखने पुलिसकर्मियों ने स्वयं किया श्रमदान, थाना-चौकियों में ली गई ‘स्वच्छता की शपथ’….!

स्वच्छता ही सेवा अभियान : कार्यस्थल को स्वच्छ बनाए रखने पुलिसकर्मियों ने स्वयं किया श्रमदान, थाना-चौकियों में ली गई ‘स्वच्छता की शपथ’….!

October 1, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायगढ़

रायगढ़ : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 154 वीं जयंती से पहले आज 01 अक्टूबर को देशभर में स्वच्छता ही सेवा” अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के मार्गदर्शन में आज प्रातः पुलिसकर्मियों द्वारा अपने कार्यस्थल – थाना, चौकी एवं कार्यालयों को स्वच्छ बनाए रखने के लिए एक घंटे तक श्रमदान किया गया, जिसके उपरांत  पुलिसकर्मियों द्वारा स्वच्छता शपथ” ली गई।

स्वच्छता शपथ

पुलिस कार्यालय में सुबह एडिशनल एसपी श्री संजय महादेवा, डीएसपी निकिता तिवारी के साथ पूरे कार्यालयीन स्टाफ द्वारा कार्यालय परिसर की साफ-सफाई में योगदान दिया गया। इसी कड़ी में जिले के थाना/चौकी, पुलिस लाइन, महिला सेल, साइबर सेल में एसडीओपी व थाना प्रभारी द्वारा अपने जवानों के साथ साफ-सफाई का कार्य किया गया तथा स्वच्छता की शपथ ली गई।

पुलिस विभाग में श्रमदान का विशेष महत्व भी है, विभाग में सप्ताह का एक दिन श्रमदान के लिये रखा जाता है, जिसमें पुलिसकर्मी अपने थाना, चौकी में रखे आर्म्स एवं मालखाने की साफ-सफाई के साथ परिसर की भी साफ-सफाई करते हैं।