कोयला कारोबार में अधिक मुनाफा दिलाने का झांसा देकर षड़यंत्रपूर्वक करोडों रुपये की धोखाधड़ी कर गबन करने के मामले में सरगुजा पुलिस ने की त्वरित कार्यवाही : मामले में सम्मिलित एक आरोपी को सोनभद्र उत्तरप्रदेश से किया गया गिरफ्तार !

कोयला कारोबार में अधिक मुनाफा दिलाने का झांसा देकर षड़यंत्रपूर्वक करोडों रुपये की धोखाधड़ी कर गबन करने के मामले में सरगुजा पुलिस ने की त्वरित कार्यवाही : मामले में सम्मिलित एक आरोपी को सोनभद्र उत्तरप्रदेश से किया गया गिरफ्तार !

October 1, 2023 Off By Samdarshi News

थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 302/23 धारा 420, 409, 34 भा.द.वि. का अपराध किया गया है पंजीबद्ध.

थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लेन-देन के दस्तावेज किये ये जप्त.

नाम पता आरोपी :- राहुल अग्रवाल आत्मज सुरेंद्र कुमार गर्ग उम्र 32 वर्ष साकिन राममंदिर कॉलोनी ओबरा थाना ओबरा जिला सोनभद्र उत्तरप्रदेश.

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, सरगुजा

अंबिकापुर : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी पंकज अग्रवाल पिता स्वर्गीय श्री लक्ष्मीचन्द्र अग्रवाल उम्र 42 वर्ष निवासी मेरिडियन टावर, नारायणी काम्पलेक्स उदित नगर राउरकेला उड़ीसा, गणेश रोलिंग मिल्स (प्रा.लि.) का डायरेक्टर हैं, जो छड़ निर्माण कर ब्रोकर के माध्यम से विक्रय करने का कार्य करता हैं। प्रार्थी द्वारा दिनांक 16 मई 23 को थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि घटना दिनांक 15 अक्टूबर 20 से लेकर 08 अप्रैल 22 के बीच में राहुल अग्रवाल एवं अन्य व्यक्तियों द्वारा पूर्व में फैक्ट्री में कोयला सप्लाई करने से जान पहचान होने पर 2 वर्ष पूर्व सिंगरौली मध्यप्रदेश से ओक्शन में कोयला खरीद कर पार्टनरशिप में अच्छा मुनाफा देने का झांसा देकर एवं छड़ व्यवसाय में ब्रोकर बनकर ठगी कर अलग-अलग किश्तों में कुल 46 करोड़ रूपये का धोखाधड़ी कारित किये हैं। प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 302/23 धारा 420, 409, 34 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मामले को संज्ञान में लेकर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री अंकित गर्ग (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री सुनील शर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन में मामले के आरोपियों का पता तलाश कर शीघ्र गिरफ्तार करने के दिशा निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुपलेश कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक श्री स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.) के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा था।

विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी के सम्बन्ध में तकनिकी जानकारी प्राप्त कर आरोपी के गिरफ़्तारी हेतु पुलिस टीम को सोनभद्र उत्तरप्रदेश रवाना किया गया था। पुलिस टीम द्वारा आरोपी की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया, आरोपी द्वारा अपना नाम राहुल अग्रवाल आत्मज सुरेंद्र कुमार गर्ग उम्र 32 वर्ष साकिन राममंदिर कॉलोनी ओबरा थाना ओबरा जिला सोनभद्र उत्तरप्रदेश का होना बताया गया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया। आरोपी के कब्जे से गणेश रोलिंग मिल्स से सम्बंधित लेन-देन के दस्तावेज जप्त किये गए हैं, प्रकरण में सम्मिलित अन्य आरोपियों की पता तलाश की जा रही है।

इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक श्री शुभम तिवारी, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राजेश सिंह, उप निरीक्षक अर्जुन यादव, प्रधान आरक्षक छत्रपाल सिंह, प्रधान आरक्षक सियाराम मरावी, आरक्षक रुपेश महंत, आरक्षक जयदीप सिंह, आरक्षक शिव राजवाड़े, आरक्षक कपिल देव, आरक्षक चित्रसेन प्रधान सम्मिलित रहे।