जशपुर जिले में पदस्थ 2 आरक्षक पद से हुये सेवानिवृत्त : जिला मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों द्वारा विदाई समारोह का आयोजन कर सम्मानित करते हुए भावभीनी विदाई दी गई

जशपुर जिले में पदस्थ 2 आरक्षक पद से हुये सेवानिवृत्त : जिला मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों द्वारा विदाई समारोह का आयोजन कर सम्मानित करते हुए भावभीनी विदाई दी गई

October 2, 2023 Off By Samdarshi News

62 वर्ष की अधिवार्षिकी आयु पूर्ण करने पर इकाई में पदस्थ 2 आरक्षक चिंता राम पैंकरा एवं घुंजु राम अपने पद से हुये सेवानिवृत्त

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जशपुर जिले के थाना फरसाबहार में पदस्थ रहे आरक्षक चिंता राम पैंकरा एवं थाना बगीचा में पदस्थ रहे घुंजु राम द्वारा दिनांक 30.09.2023 को 62 वर्ष की अधिवार्षिकी पूर्ण करने पर डी रविशंकर (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय जशपुर में विदाई समारोह का आयोजन कर सेवानिवृत्त हो रहे आरक्षकों को शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह प्रदाय कर उनके उज्जवल भविष्य एवं अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाएं देते हुए भावभीनी विदाई दी गई, इस दौरान सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के परिजन एवं कार्यालयीन स्टॉफ भी उपस्थित रहे।

चिंता राम पैंकरा वर्ष 1987 में जिला रायगढ़ तत्कालीन अविभाजित मध्यप्रदेश राज्य में आरक्षक के पद पर अपनी प्रथम नियुक्ति के पश्चात जिले के थाना कांसाबेल, कोतवाली, दुलदुला, तपकरा, पत्थलगांव, तपकरा, फरसाबहार में पदस्थ थे एवं दिनांक 30.09.2023 को अपने पद से सेवानिवृत्त हुये। इनका गृह ग्राम जमरगी(बी) थाना बागबहार है।

घुंजु राम वर्ष 1984 में जिला शिवपुरी तत्कालीन अविभाजित मध्यप्रदेश राज्य में आरक्षक के पद पर अपनी प्रथम नियुक्ति के पश्चात थाना सीहोर, थाना नरवर में पदस्थ थे। तत्पश्चात स्थानांतरण पर जिला कोरिया के बैकुंठपुर सोनहत में पदस्थ रहे। वर्ष 2004 में जिला जशपुर स्थानांतरण पर आये एवं जिले के थाना नारायणपुर, रक्षित केंद्र जशपुर एवं थाना बगीचा में पदस्थ थे एवं दिनांक 30.09.2023 को अपने पद से सेवानिवृत्त हुये। इनका गृह ग्राम खोखसो बेंजोरा चौकी मनोरा है।

विदाई समारोह में उप पुलिस अधीक्षक चन्द्र शेखर परमा, निरीक्षक रविशंकर तिवारी, स.उ.नि. रामेष्वर राम एवं समस्त कार्यालयीन स्टॉफ उपस्थित थे।