जशपुर जिले में बैगा गुनिया की जागरूकता से सर्पदंश के मरीजों का बच रहा जीवन

Advertisements
Advertisements

बैगा गुनिया स्वयं सर्पदंश के मरीजों को पहुंचा रहे अस्पताल

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जशपुरनगर: विकासखंड बगीचा के पहाड़ी क्षेत्र पंडरापाठ, सुलेषा से अधिकतर सर्पदंश के मरीज आ रहे हैं । सर्पदंश पीड़ित व्यक्ति को जब सर्प काटने का पता चला, वैध के पास गए वैध के सलाह पर ही उसे अस्पताल पहुंचाया गया। डॉ अंकिता मिंज के देखरेख में मरीज का इलाज चल रहा है। डॉक्टर को पता चला कि वैध को कलेक्टर द्वारा सम्मानित दिया गया है। वैध ने मरीज को लेकर अस्पताल आया। यही जागरूकता आगे चलकर कई मृत्यु को रोकेगी। ज्यादा मरीज आ रहे हैं ठीक होकर जा रहे हैं ।

जशपुर में सर्पदंश से जितनी भी मौतें होती हैं उनकी मुख्य वजह हॉस्पिटल देर से पहुचना होता है अगर सर्पदंश के बाद सीधे और शीघ्र हॉस्पिटल आ जाए तो सभी की जाने बचाई जा सकती है। जशपुर जिले में कलेक्टर श्री रवि मित्तल के द्वारा चलाए जा रहे सर्पदंश जन जागरूकता का ही ये असर है कि अब कुछ झाड फूँक करने वाले झाड फूँक के स्थान पे पीड़ित को हॉस्पिटल भेज रहे है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!