फसल सिंचाई हेतु लगे टूल्लू पम्प चोरी मामले में थाना जयनगर पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, चोरी गया टूल्लू पम्प किया गया जप्त.

Advertisements
Advertisements

आरोपियों के विरुद्ध धारा 379 भादवि के अंतर्गत मामला किया गया पंजीबद्ध.

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, सूरजपुर

सूरजपुर : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 01 अक्टूबर 23 को ग्राम नयनपुर निवासी सीताराम ने थाना जयनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि ग्राम नयनपुर में नाला के पास स्थित खेत में धान फसल की सिंचाई के लिए टूल्लू पम्प लगाया था, जिसे 30 सितम्बर के रात्रि में कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर धारा 379 भादवि के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर थाना जयनगर पुलिस ने मामले की विवेचना प्रारंभ की।

पतासाजी के दौरान मुखबीर की सूचना पर संदेही नंदलाल व फुलुर राजवाड़े को दबिश देकर पकड़ा गया। पूछताछ पर दोनों ने टूल्लू पम्प चोरी करना स्वीकार किया, जिनके निशानदेही पर 2 एचपी का टूल्लू पम्प कीमत 15,000/- रूपये का जप्त कर आरोपी नंदू उर्फ नंदलाल राजवाड़े पिता प्रेमसाय उम्र 40 वर्ष व फुलुर उर्फ खुलुर साय राजवाड़े पिता सुखदेव उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम नयनपुर, थाना जयनगर को गिरफ्तार किया गया। इस प्रकरण की कार्यवाही में थाना प्रभारी जयनगर सरफराज फिरदौसी, एएसआई रघुवंश सिंह, दिनेश ठाकुर, श्याम सिंह, सोनू सिंह, विवेक विश्वकर्मा व दिलपाल कसेरा सक्रिय रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!