5 किलो 300 ग्राम गांजा एवं बिक्री रकम 8,640/रु. के साथ आरोपी गिरफ्तार, NDPS एक्ट के अंतर्गत हुई कार्यवाही
October 2, 2023अकलतरा पुलिस ने आरोपी बृजमोहन केसकर उम्र 43 वर्ष निवासी पचरी थाना अकलतरा के विरूद्ध 20(B) NDPS एक्ट के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 01.10.2023 को मुखबीर सूचना मिला की बृजमोहन केशकर द्वारा अपने कब्जे में मादक पदार्थ गांजा रखा है, की सूचना पर रेड कार्यवाही किया, पाया गया की आरोपी द्वारा अपने घर में एक नीले रंग का बैग रखा मिला जिसमें गांजा जैसा पदार्थ भरा रखा मिला जिसे पूछने पर आरोपी द्वारा मादक पदार्थ गांजा होना तथा बैग को खोलकर देखने पर नगदी रकम 8,640/ रू एवम 05 किलो 300 ग्राम गांजा होना पाया गया आरोपी के कब्जे से बरामद किया जाकर आरोपी के विरुद्ध थाना अकलतरा में अप.क्र.494/23 धारा 20 (B) NDPS.एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान आरोपी बृजमोहन केसकर उम्र 43 वर्ष साकिन पचरी थाना अकलतरा के विरुद्ध अपराध धारा का सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 02.10.23 को न्यायिक रिमांड में भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक तुलसिंह पटटवी, उप निरीक्षक लालन पटेल, सउनि अरूण कुमार सिंह, महिला प्रधान आरक्षक अनीता पाटले, आरक्षक प्रदीप दुबे, राघवेन्द्र धृतलहरे एवं साइबर टीम जांजगीर का सराहनीय योगदान रहा।