आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने वाले तीन आरोपी किए गए  गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमांड में, प्रकरण की विवेचना जारी.

Advertisements
Advertisements

आरोपियों के विरूद्ध धारा 294, 306,34 भादवि के अंतर्गत नवागढ़ पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही.

आरोपी – बुधराम कश्यप उम्र 44 वर्ष, कुणाल कश्यप उम्र 21 वर्ष – दोनोनिवासी टुंडरी थाना बिलाईगढ़ जिला सारंगढ़, जय करण कश्यप उम्र 52 साल निवासी तुलसी थाना नवागढ़.

आरोपियों के द्वारा मृतक को कैमरा चोरी किए हो, तुम वापस करो नहीतो चोरी के केस में जेल भिजवा देगें, कह कर करते थे प्रताड़ित.

मृतकनरेश कश्यप उम्र 22 साल निवासी तुलसी थाना नवागढ़.

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

जांजगीर-चांपा : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक  31 मई 23 को सूचक ने मर्ग चाक कराया था कि मृतक नरेश कश्यप पिता रामलाल कश्यप उम्र 22 साल निवासी तुलसी थाना नवागढ़ के द्वारा घर में लगे पंखे से फांसी लगाकर आत्म-हत्या कर लिया है, जिसकी रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर शव का पंचनामा कार्यवाही बाद शव का पीएम कराया गया।

मर्ग जांच के दौरान मृतक के परिजनों और गवाहों का कथन लिया गया, वारिसान और गवाहों के द्वारा बताया गया कि कैमरा जो शादी ब्याह के समय गुम गया था, जिसे मृतक अपने पास रखा था। वह कैमरा बुधराम कश्यप निवासी जिला सारंगढ़ का होना पाया गया था, जिसे लेने के लिए बुधराम कश्यप, कुणाल कश्यप, जय करन कश्यप एवं उनके एक अन्य साथी मृतक के घर गए थे, जहां कैमरा वापस करने की बात को लेकर मृतक के द्वारा कैमरा पाया हूं, नहीं देने कैमरा के बदले पैसे की मांग करने पर बुधराम कश्यप, कुणाल कश्यप, जय करण कश्यप एवं उसके 01 अन्य साथी द्वारा मृतक को चोरी के आरोप में जेल भेजवा देंगें कहकर मां-बहन की गंदी-गंदी गाली देकर तुझे देख लेंगे, तेरा आना जाना मुश्किल हो जाएगा कहने से मृतक के द्वारा फांसी लगाकर आत्म-हत्या किया है बताए। जो मर्ग जांच के दौरान आरोपियों के द्वारा धारा 294,306,34 का अपराध घटित करना पाए जाने से अपराध क्रमांक 291/23 धारा 294,306, 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान आरोपी बुध राम कश्यप, कुणाल कश्यप दोनों निवासी टुंडरी थाना बिलाईगढ़ जिला सारंगगढ़, जयकरण कश्यप उम्र 52 साल निवासी तुलसी थाना नवागढ़ के विरुद्ध अपराध धारा का सबूत पाए जाने से दिनांक 03 अक्टूबर 23 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है, प्रकरण की विवेचना जारी है। इस प्रकरण की कार्यवाही मेनिरीक्षक कमलेश सेंडे थाना प्रभारी नवागढ़, सहायक उपनिरीक्षक बाबूलाल दिवाकर, प्रधान आरक्षक राधेश्याम पूर्णा, आरक्षक बलराम यादव, महिला प्रधान आरक्षक स्वाती गिरोलकर एवं अन्य स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!