जशपुर जिले में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण प्रारंभ, समुदाय स्तर के हितग्राही ले रहे हर घर जल का प्रशिक्षण

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जल जीवन मिशन, छत्तीसगढ़, जल शक्ति मंत्रालय, पेय जल एवं स्वच्छता विभाग भारत सरकार एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के तहत भारत सरकार से चयनित मुख्य संसाधन केन्द्र, एक्शन फॉर कम्युनिटी एम्पावरमेंट (ए. सी. ई.)  के द्वारा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड जशपुर के समन्वय में समुदाय स्तरीय हितग्राहियों का 4 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण होटल निरवाना जशपुर में प्रारंभ किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम 03 से 06 अक्टूबर 2023 तक चलेगा। कार्यक्रम में बगीचा विकासखंड के सरपंच, उप-सरपंच, वार्ड पंच एवं पानी समिति के सदस्य को शामिल हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ श्री एम. के. मिश्रा, कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रीकी खण्ड जशपुर, सहायक अभियंता बगीचा एवं ए. सी. ई. संस्था के सचिव महेश अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्णतः आवासीय है और सभी प्रतिभागी 4 दिन यहीं रहकर जल जीवन मिशन के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी हासिल कर रहे हैं।

जल जीवन मिशन तहत “हर घर जल“ क्रियाशील घरेलु नल कनेक्शन उपलब्ध कराने हेतु केन्द्र व राज्य सरकार व्यापक कार्यक्रम चलाया जा रही है, जिसके तहत सभी गांव में पाईप जल आपूर्ति के माध्यम से हर घर नल से जल उपलब्ध कराया जा रहा है।

कार्यपालन अभियंता ने कार्यक्रम में संबोधन करते हुए कहा कि जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के तहत पूरे जिले के ग्रामीणों के घरों में नल जल योजना उपलब्ध कराने का कार्य कर रही है, जिसके तहत जशपुर जिले में 2 लाख 13 हजार घरों में नल से जल उपलब्ध कराने के लक्ष्य है। साथ ही आपका क्षमता वर्धन इस विषय पर किया जा रहा है, निश्चित ही जल जीवन मिशन का सफल संचालन एवं रख-रखाव में समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित होगी। उन्होंने सभी प्रतिभागियों से 4 दिवसीय प्रशिक्षण में सजकता पूर्वक भाग लेने की बात कहा। सभी प्रतिभागी को 4 दिनों में जल जीवन मिशन पर विशेष जानकारी प्राप्त कर ग्राम पंचायत में लोगों का लाभान्वित करेंगें। हर घर जल का सफल संचालन एवं रख-रखाव करने के लिए ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति को सशक्त करेगें। के आर सी संस्था ए. सी. ई. द्वारा प्रशिक्षण के दौरान जानकारी के साथ-साथ पढ़ने योग्य सामग्री भी उपलब्ध करा रहे हैं जो आपके लिए बहुत ही उपयोगी है।

प्रशिक्षण में मुख्य रूप से जल जीवन मिशन के विभिन्न घटक, मिशन के परिचय, समुदायिक सहभागिता, ग्राम कार्ययोजना बनाना, जल गुणवत्ता, जल संरक्षण, जल संचय, हर घर जल घोषणा प्रोटोकॉल आदि पर विस्तार से जानकारी दी जायेगी। साथ ही प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान सभी हितग्रहियों का क्षमता वर्धन किया जाएगा। प्रशिक्षण क्लास रूम के साथ-साथ, प्रेजेनटेशन, ऑडियो-विडियो, खेल-कुद के माध्यम से प्रतिभागियों की भागीदारी में किया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान तीसरा दिन पूर्णतः क्षेत्र भ्रमण कर जानकारी दी जाएगी। ग्राम कार्ययोजना निर्माण कर पानी समिति का कार्य पर समक्ष विकसित किया जाएगा। हर घर जल का सफल संचालन एवं रख-रखाव की पुरी जिम्मेदारी ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति की होगी। कार्यक्रम में रतनेश सिंह, उमेश यादव, मुकेश कुमार, धरमेन्द्र कुमार प्रशिक्षण दे रहे हैं।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!