“भू-पे” में बंद है 36 हज़ार करोड़ के घोटालों के राज : बृजमोहन अग्रवाल
October 5, 2023भूपेश सरकार ने सिर्फ छग की जनता को ठगने का काम किया
भू-पे एप में इस भ्रष्टाचारी सरकार के काले कारनामों का चिटठा फीड
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर
भूपेश सरकार ने सिर्फ किसानों का वोट लेकर उन्हें बदले में घोटाले की सरकार दी है। इस सरकार ने विकास योजनाओ के नाम पर सिर्फ रिश्वतखोरी करके जनता को लूटने का काम किया है।
पूर्व मंत्री व स्थानीय विधायक श्री बृजमोहन अग्रवाल ने क्षेत्र में आयोजित 20 लाख रूपए से अधिक के भूमि पूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रमों से विकास की गंगा बहाई है। उन्होंने आज भाजपा द्वारा जारी किये गए “भू-पे” एप का जिक्र करते हुए कहा कि इस आप के माध्यम से भूपेश सरकार के घोटालों के बारे में विस्तार से जानकारी मिलेगी। इस एप में इस भ्रष्टाचारी सरकार के काले कारनामों का चिटठा फीड किया है। इस एप के सभी को इनकी नियत के बारे में पता चल जायेगा कि इनकी सरकार में शराब घोटाला, पीएससी घोटाला, अनाज घोटाला, गौठान घोटाला जैसे 36000 करोड़ रूपए के घोटाले किये हैं। इसका कमीशन खोरी का पैसा “भू-पे” में कैश के जरिये इनकी जेब में जाता था।
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि जब छत्तीसगढ़ की सरकार घोटाले कर छत्तीसगढ़ को खोखला कर रही थी तब मोदी जी की सरकार ने देश के 4 करोड़ गरीबों का घर बनाया, 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया और भी कई जनकल्याणकारी काम किया।
20 लाख रूपए की विकास योजनाओं की मिली सौगात
01 – विकास कार्यों की श्रंखला में आज कमासी पारा सदर बाजार में 10 लाख रुपए से निर्मित सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया। इसमें पार्षद सीमा कंदोई, महिला मोर्चा की अध्यक्ष सुमन मूथा, सुनील, आर डी बघेल, विजय तिवारी, पूनम नीलू बघेल, विमला आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
02 – वहीं 5 लाख रुपए से देवांगन समाज लाखे नगर खो–खो तालाब के परमेश्वरी भवन निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। इसके पहले भी 5 लाख रुपए से टाइल्स लगवाने का कार्य किया था। खो-खो के आसपास तालाब का निर्माण, हनुमान तालाब, पहाड़ी तालाब का निर्माण भी पहले विधायक निधि से करवाया जा चूका है। यहाँ संतोष देवांगन जी, पार्षद मृत्युंजय दुबे, मेघनाथ, धीरेंद्र देवांगन, उत्तम देवांगन, पद्मिनी, यशोदा आदि लोग मौजूद रहे।
03 – श्री रामनगर चंगोरा भाठा में कुर्मी समाज के सामुदायिक भवन का 5 लाख रुपए की निधि से बनाने वाले भवन का भूमि पूजन किया। पूर्व पार्षद यादराम शर्मा, ईश्वर, राम खिलावन, सहदेव चंद्राकर, पूरन पटेल, अजय ठाकुर आदि लोग मौजूद रहे।
04- टिकरा पारा, दूधाधारी मठ, अंबेमंदिर समेत कुल 6 नई हाई मास्क सोलर फ्लड लाईट्स के निर्माण कार्य का पूजन किया। यहां सचिव श्रवण, मुग्दा, रोशनी, रूपाली, सलीम, बबीता आदि लोग मौजूद रहे।