गुरुकुल महिला महाविद्यालय रायपुर में ब्रेस्ट कैंसर पर जागृति हेतु व्याख्यान का किया गया आयोजन
October 6, 2023समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर
गुरुकुल महिला महाविद्यालय, कालीबाड़ी रोड़ रायपुर में लायंस क्लब रायपुर समर्पण द्वारा ब्रेस्ट कैंसर पर जागृति हेतु व्याख्यान का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम गुरुकुल महिला महाविद्यालय की आंतरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. मंजू सिंह प्रोफेसर/ विभाग अध्यक्ष डिपार्टमेंट ऑफ़ सर्जरी,पंडित जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय रही। उन्होंने छात्राओं को ब्रेस्ट कैंसर से संबंधित व्याख्यान दिया। उन्होंने अपने व्याख्यान में छात्राओं को बताया कि ब्रेस्ट कैंसर महिलाओं में होने वाले कैंसर के सबसे गंभीर प्रकारों में से एक है। देश में स्तन कैंसर के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। अगर कैंसर के प्रारंभिक चरण में इसका पता चल जाए तो इसका उपचार संभव है। ब्रेस्ट में होने वाली गांठ स्तन कैंसर के सामान्य लक्षण है। स्तन के आकार या आकार में बदलाव,निपल डिस्चार्ज, स्तन पर त्वचा में परिवर्तन, जैसे रेडनेस या सिकुड़न, लगातार स्तन में दर्द या बेचैनी आदि इसके लक्षण है। नियमित व्यायाम और फलों और सब्जियों से भरपूर संतुलित आहार के साथ स्वस्थ जीवन शैली बनाए रखना इससे बचने के उपाय हैं । इस अवसर पर लाइंस क्लब रायपुर से अध्यक्ष श्रीमती सुलेखा मुखर्जी चैप्टर प्रेसिडेंट डॉ संगीता नेरल,श्रीमती भावरा, श्रीमती सीमा गुप्ता तथा श्रीमती सुजाता भटनागर उपस्थिति रही। महाविद्यालय की छात्राओं एवं प्राध्यापकों के लिए यह व्याख्यान बहुत ही ज्ञानवर्धक रहा। इस अवसर पर छात्राओं ने मन में उठने वाले प्रश्नों के उत्तर भी प्राप्त किये। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर संध्या गुप्ता ने लायंस क्लब के सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापन किया।