राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का ग्राम बेने में हुआ आयोजन
October 6, 2023समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी मध्यम विद्यालय नारायणपुर की तत्वाधान में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन ग्राम बेने में किया गया है जिसका उद्घाटन दिनांक 4.10.2023 को किया गया यह शिविर छः दिवस तक आयोजित होगा स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलता हुआ समाज सेवा के माध्यम से व्यक्तित्व विकास करने का यह सुनहरा मंच है।
उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती काजल कुशवाहा के कर कमल से स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। क्षेत्र के युवा नेता हेमंत यादव के द्वारा बच्चों के चौमुखी विकास एवं व्यक्तित्व में परिवर्तन हेतु आशीर्वचन प्रदान किया गया ग्राम पंचायत चटकपुर की सरपंच श्रीमती शकुंतला कश्यप के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना में किया जा रहे श्रेष्ठ कार्यों के बारे में और यहां सभी स्वयंसेवकों को सहयोग दिए जाने हेतु आस्वस्थ किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती अगुस्टिना तिग्गा के उद्बोधन एवं कार्यक्रम अधिकारी उत्तम कुमार यादव जी , अजय कोयरी एवं श्रीमती ममता नायक के मार्गदर्शन में यह पूरा कार्यक्रम संचालित हो रहा है जिसमें विद्यालय के वरिष्ठ व्याख्याता महेश केरकेटा जी का अभूतपुर योगदान रहा और आभार प्रदर्शन के साथ यह कार्यक्रम संपन्न हुआ विभिन्न प्रकार की स्वच्छता कार्यक्रम, मतदाता जागरूकता, अमृत कलश यात्रा, बच्चों के बौद्धिक विकास एवं ग्राम एवं बच्चों के सांस्कृतिक विकास में भागीदार हमारा सांस्कृतिक मंच इस प्रकार का विभिन्न आयोजन आगामी सात दिवस तक यहां संचालित होगा और सभी उत्साह के साथ इसमे भागीदार होंगे इस प्रकार का वक्तव्य श्रीमती काजल कुशवाहा जी के द्वारा उद्बोधित किया गया। कार्यक्रम में पूर्व माध्यमिक शाला ग्राम बेने ,माध्यमिक शाला ग्राम बने एवं ग्रामीण जनों का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ साथ ही साथ आत्मानंद विद्यालय के शिक्षक हेमंत प्रजापति राजेंद्र पटेल, देवी शरण भगत, हसीबुद्दीन राइन एवं संकुल समन्वय हारून लकड़ा का सहयोग प्राप्त हुआ।