विधानसभा चुनाव 2023 हेतु एक दिवसीय निर्वाचन प्रशिक्षण का आयोजन पुलिस कार्यालय जशपुर में किया गया आयोजित, चुनाव में निष्पक्ष रहकर कार्य करने के दिए गए निर्देश.

विधानसभा चुनाव 2023 हेतु एक दिवसीय निर्वाचन प्रशिक्षण का आयोजन पुलिस कार्यालय जशपुर में किया गया आयोजित, चुनाव में निष्पक्ष रहकर कार्य करने के दिए गए निर्देश.

October 6, 2023 Off By Samdarshi News

उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों को निर्वाचन संबंधी विभिन्न विषयों की जानकारी देकर किया गया मार्गदर्शन

अंतर्राज्यीय सीमा में नाकाबंदी कर समन्वय स्थापित कर नियमित चेकिंग कार्यवाही जारी रखने के लिए किया गया निर्देशित

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,जशपुर

जशपुरनगर : आगामी विधानसभा चुनाव 2023 हेतु दिनांक 05 अक्टूबर 2023 को 01 दिवसीय निर्वाचन प्रशिक्षण का आयोजन पुलिस कार्यालय जशपुर के सभागार में आयोजित किया गया, जिसमें जिले के विभिन्न थाना/चौकी के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा उक्त प्रशिक्षण में चुनाव आयोग द्वारा दिये गए चुनाव संबंधी निर्देशों की जानकारी दी गई एवं चुनाव में निष्ठापूर्वक निष्पक्ष रहकर कार्य करने के निर्देश दिए गए।

उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों को मतदान के पूर्व नियमित रूप से बूथ एवं गाँव का भ्रमण करने के निर्देश दिए गए। बाहर से आये बल का आवागमन में सहयोग करने के साथ प्रशासनिक एवं लॉजिस्टिक व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए गए। मतदान केंद्र, मतपेटियों, कागजात, वोटिंग मशीन, पर्यवेक्षक एवं उम्मीदवार की सुरक्षा के संबंध में बारीकी से निर्देश दिए गए। चुनाव सम्पन्न होने पर कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु कहा गया। संवेदनशील मतदान केंद्र की सभी पहुंच मार्ग की जानकारी एवं अन्य वैकल्पिक मार्ग की जानकारी रखने हेतु कहा गया।

थाना/चौकी प्रभारी को अपने क्षेत्र में अवैध हथियार, शराब एवं अन्य नशे के विरुद्ध ज्यादा से ज्यादा कार्यवाही करने हेतु कहा गया। जनता एवं मतदाता में यह विश्वास पैदा करना है कि वह निर्भीक होकर अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर सकते हैं। पुलिस को उस स्थान पर अधिक भ्रमण करना चाहिए जहां कमजोर तबके के लोग रहते हैं तथा राजनीतिक, जातिगत या साम्प्रदायिक दृष्टि से संवेदनशील हो। उपद्रवियों की पहचान कर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने हेतु कहा गया। लाइसेंसी हथियार रखने वालों की नियमित रूप से चेकिंग करना चाहिए। वांछित एवं इनामी अपराधियों, वारंटियों को अभियान चलाकर गिरफ्तार करने के निर्देश दिया गया।

इस प्रशिक्षण कार्यशाला में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री उमेश कुमार कश्यप, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जशपुर श्री राजेश देवांगन, श्री चंद्रशेखर परमा उप पुलिस अधीक्षक (अजाक/क्राइम), श्री शेर बहादुर सिंह उप पुलिस अधीक्षक, निरीक्षक रविशंकर तिवारी एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।