हत्या के मामले में सरगुजा पुलिस को मिली सफलता, आरोपी पति चंद घंटे में हुआ गिरफ्तार, वारदात में प्रयुक्त डंडा किया गया जप्त, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में.
October 6, 2023थाना लुण्ड्रा में अपराध क्रमांक 118/23 धारा 302 भा.द.वि. का अपराध किया गया पंजीबद्ध.
पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन में गंभीर अपराधों में हो रही त्वरित कार्यवाही.
आपसी वाद-विवाद के दौरान आवेश में आकर पति द्वारा मारपीट कर की गई थी हत्या, थाना लुण्ड्रा पुलिस टीम द्वारा आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डंडा किया गया जप्त.
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, सरगुजा
अंबिकापुर/ लुण्ड्रा : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी पीताम्बर सोनवानी साकिन चिरगा नवापारा लुण्ड्रा ने दिनांक 5 अक्टूबर 23 को थाना लुण्ड्रा आकर सूचना दी थी कि पड़ोस में रहने वाले विजय कुमार सोनवानी की पत्नी करमी उर्फ़ गुड्डी अपने घर में मृत हालत में पड़ी हुई हैं, मामले की सुचना पर थाना लुण्ड्रा पुलिस द्वारा घटनास्थल निरीक्षण कर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया, मृतिका का पोस्टमार्टम कराने पर मृतिका की मृत्यु हत्यात्मक प्रवृति का होना पाया गया, जिसके बाद थाना लुण्ड्रा में अपराध क्रमांक 118/23 धारा 302 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मामले को संज्ञान में लेकर पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री सुनील शर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन में मामले के आरोपी का शीघ्र पता तलाश कर गिरफ्तार करने के दिशा निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुपलेश कुमार, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीतापुर श्री ध्रुवेश जायसवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था।
विवेचना के दौरान घटनास्थल निरीक्षण, परिजनों के बयान एवं अन्य सम्बंधित साक्ष्य एकत्रित कर मृतिका के पति विजय कुमार सोनवानी आत्मज बलिन्दर राम सोनवानी उम्र 45 वर्ष साकिन चिरगा नवापारा थाना लुण्ड्रा की घेराबंदी कर पकड़कर घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किया गया, जो आरोपी द्वारा बताया गया कि दिनांक 4 अक्टूबर 23 के रात को आरोपी का मृतिका से आपसी वाद-विवाद होने पर आवेश में आकर हाथ एवं डंडा से मारपीट कर हत्या कारित करना स्वीकार किया गया। जो आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया हैं, आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डंडा जप्त किया गया है।
इस प्रकरण की कार्यवाही में थाना प्रभारी लुण्ड्रा उपनिरीक्षक सम्पत राम पोटाई, सहायक उपनिरीक्षक राकेश मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक चंद्र प्रकाश केरकेट्टा, प्रधान आरक्षक नामूल राम, महिला आरक्षक प्रेमा मरावी, आरक्षक अनिल बड़ा, आरक्षक टेबिल सिंह, आरक्षक जागेश्वर तिर्की, आरक्षक निरंजन बड़ा, आरक्षक अनिल मरावी सम्मिलित रहे।