नवीन पदस्थापना के लिए जिले से कार्य मुक्त हुए खरसिया एसडीओपी निमिषा पांडे और ट्रैफिक डीएसपी सुशांतो बनर्जी को जिला पुलिस ने दी विदाई…..

नवीन पदस्थापना के लिए जिले से कार्य मुक्त हुए खरसिया एसडीओपी निमिषा पांडे और ट्रैफिक डीएसपी सुशांतो बनर्जी को जिला पुलिस ने दी विदाई…..

October 7, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायगढ़

चुनावी तैयारी एवं लंबित अपराध, शिकायतों व कार्यवाही समीक्षा को लेकर कल दिनांक 06.10.2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम में जिले के राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना, चौकी प्रभारी की बैठक लिया गया जिसमें उन्होंने आने वाले कुछ दिनों में राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू किए जाने की जानकारी देते हुए चुनावी मोड में आ जाने और सौंपे गये कार्य को पूरी ऊर्जा और जिम्मेदारी के साथ निष्पादन करने कहा गया । उन्होंने लंबित अपराधों, शिकायतों, समंस-वारंट की समीक्षा कर एक सप्ताह का समय देते हुए और बेहतर परिणाम प्रस्तुत करने कहा गया तथा बगैर अनुमति डीजे चलाने वालों एवं मॉडिफाई साइलेंसर के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही का निर्देश दिये हैं ।

गत दिनों वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायगढ़ द्वारा जिले से स्थानांतरित हुये एसडीओपी खरसिया निमिषा पांडे एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात सुशांतो बनर्जी का कार्य मुक्त आदेश जारी किया गया है, जिन्हें पुलिस कंट्रोल रूम क्राइम मीटिंग में औपचारिक विदाई दी गई। निमिषा पांडे सितंबर 2021 से एसडीओपी खरसिया के पद पर कार्यरत रही, वहीं डीएसपी सुशांतो बनर्जी फरवरी 2023 से ट्रैफिक डीएसपी का कार्यभार संभाले हुए थे । विदाई कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने निमिषा पांडे और सुशांतो बनर्जी के साथ ड्यूटी के यादगार पलों को साझा कर दोनों अधिकारियों से कई अनसुलझे मामलों में मिले मार्गदर्शन तथा लाइन आर्डर ड्यूटी में उनके नेतृत्व क्षमता की प्रशंसा किया गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार ने दोनों अधिकारियों को जिम्मेदार अधिकारी बताते हुये, उनके कार्यों, नेतृत्व क्षमता की सराहना किये और उन्हें मोमेंटो देकर नई पदस्थापना के लिये शुभकामनाएं दिया गया । विदाई कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने भी उन्हें पुष्पगुच्छ देकर शुभकामनाएं प्रेषित किया गया । वहीं आज दिनांक 07.10.2023 को उप पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात पटेल  जिले में आमद आकर एसडीओपी खरसिया का चार्ज लिया गया है ।