पुलिस अधीक्षक द्वारा विश्वास जन जागरूता अभियान के अंतर्गत जनपद पंचायत बलौदा के सभा कक्ष में अभिव्यक्ति एप्स की दी गई जानकारी
October 8, 2023पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित लोगो को सायबर क्राइम एवं ऑनलाईन ठगी से बचाव एवं सोशल मिडिया के सुरक्षित उपयोग के तरीको के बारे में दी गई जानकारी
घरेलु हिंसा, बाल विवाह, बाल अपराध एवं नशापान के दुष्प्रभाव के बारे में दी गई जानकारी
जांजगीर पुलिस द्वारा लगातार स्कूल, कालेज, में जाकर छात्र / छत्राओं, शिक्षक/शिक्षिकाओं को सायबर क्राइम, अभिव्यक्ति एप्स की दी जा रही है जानकारी
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चाम्पा
वर्तमान समय पर बढ़ते अपराधों को दृष्टिगत रखते हुयें जिला पुलिस द्वारा उचित बचाव के लिए विश्वास जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत जिला पुलिस द्वारा लगातार स्कूल/कालेजों / सार्वजनिक स्थानों पर जाकर लोगो को जागरूक करते हुयें जानकारी दी जा रही है, इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय जांजगीर द्वारा दिनांक 07.10.2023 को जनपद पंचायत बलौदा के सभा कक्ष में उपस्थित छात्र / छात्राओं, शिक्षक/शिक्षिकाओं को अभिव्यक्ति एप्स की जानकारी देते हुए सायबर सायबर क्राइम एवं ऑनलाईन ठगी से बचाव एवं सोशल मिडिया के सुरक्षित उपयोग तथा घरेलु हिंसा, बाल विवाह एवं नशापान के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दि गई।
उपरोक्त कार्यक्रम में बलौदा ब्लाक के ग्राम बछौद, ढोरला, बुड़गहन, महुदा ब, जावलपुर, जर्वे, रसौटा, खिसोरा, डोंगरी स्कूल के तथा स्वामी आत्मनंद स्कूल बलौदा, हायर सें, स्कूल बलौदा एवं महाविद्यालय बलौदा के छात्र / छात्राओं, शिक्षक/शिक्षिकाओं उपस्थित रहें जिनहे अभिव्यक्ति एप्प की जानकारी देकर अभिब्यक्ति एप्प डाउनलोड कराया गया।
उपरोक्त कार्यक्रम का सफल संचालन में रक्षित निरीक्षक श्री प्रदीप कुमार जोशी एवं थाना प्रभारी बलौदा मनोहर सिन्हा का सराहनीय योगदान रहा।