पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा राजपत्रित पुलिस अधिकारियों सहित थाना/चौकी प्रभारियों की ली गई अपराध समीक्षा बैठक : लघु अधिनियम की कार्यवाही में तेजी लाने एवं लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किये जाने हेतु दिए गए दिशा निर्देश.

Advertisements
Advertisements

त्यौहारोके पूर्व भीड़-भाड़ वालेक्षेत्रों मे लगातार पेट्रोलिंग कर शहर मे कड़ी क़ानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु दिए गए दिशा निर्देश.

आम नागरिकों की शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही किये जाने हेतु अधिकारियो/कर्मचारियों को किया गया निर्देशित.

विधानसभा चुनावों से पूर्व सुरक्षा बलों के रुकने की व्यवस्था सहित पोलिंग बूथ की ली गई सम्पूर्ण जानकारी.

समीक्षा बैठक के दौरान 62 वर्ष की अधिवार्षिकी आयु पूर्ण करने वाले उपनिरीक्षक सचित श्रीवास्तव को सम्मानित कर दी गई विदाई

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, सरगुजा

अंबिकापुर : पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री सुनील शर्मा (भा.पु.से.) द्वारा पुलिस को-ऑर्डिनेशन सेंटर में जिले के सभी पुलिस राजपत्रित अधिकारियों सहित थाना/चौकी प्रभारियों की आज समीक्षा बैठक लेकर विधान-सभा चुनावों से पूर्व जिले में तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था एवं नियमों का कड़ाई से पालन कराने हेतु दिशा निर्देश दिए गए। सभी थाना प्रभारियों को सुरक्षा बलों के रुकने की व्यवस्था को स्वयं जाकर चेक करने एवं पोलिंग बूथ के सम्बन्ध में सपूर्ण जानकारी ली गई। पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा थाना वार आपराधिक प्रकरणों की समीक्षा कर पेंडिंग मामलों में कमी लाकर लघु अधिनियम एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की संख्या बढ़ाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

आगामी त्योहारों के मद्देनजर शहर एवं सम्पूर्ण जिले में तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु लगातार विजिबल पुलिसिंग के माध्यम से पेट्रोलिंग बढ़ाये जाने हेतु निर्देशित किया गया एवं भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में अधिकारियों कर्मचारियों की पॉइंट ड्यूटी लगाकर सतर्क रहकर सुरक्षा व्यवस्था को प्रभावी किये जाने हेतु दिशा निर्देश दिए गए। त्योहारों एवं अन्य कार्यक्रमों के दौरान डीजे एवं अन्य ध्वनि विस्तारक यंत्रों के दुरूपयोग पर कड़ी कार्यवाही करते हुए तत्काल वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। आम नागरिकों की शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही किये जाने हेतु सभी थाना चौकी प्रभारियों को जल्द से जल्द आवेदनों का निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही की गई कार्यवाही से आम नागरिकों को अवगत कराने के निर्देश दिए गए, एवं वरिष्ठ कार्यालयों से प्राप्त शिकायतों पर भी संज्ञान लेकर त्वरित कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा ठगी के मामलों में तत्काल कार्यवाही के साथ जनजागरूकता लाकर प्रार्थियों के ठगी रकम को होल्ड कराने के निर्देश का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए गए। सभी थाना/चौकी प्रभारियों को निगरानी एवं गुंडा बदमाशों पर नजर बनाये रखने के निर्देश दिए गए एवं किसी भी अवांछित गतिविधियों में शामिल पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

समीक्षा बैठक के दौरान जिले में कार्यरत उपनिरीक्षक श्री सचित श्रीवास्तव को उनके 62 वर्ष की अधिवार्षिकी आयु पूर्ण करने पर शाल, श्रीफल एवं पुष्प-गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा उपनिरीक्षक के कार्यकाल की सराहना की गई साथ ही मोमेंटो प्रदान कर आगामी भविष्य की शुभकामनायें देकर भाव-भीनी बिदाई दी गई। समीक्षा बैठक मेअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुपलेश कुमार, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री अखिलेश कौशिक एवं जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारी उपस्थिति रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!