कलेक्टर ने जशपुर और दुलदुला विकासखंड के जल जीवन मिशन के कार्यों का निरीक्षण किया, दूरस्थ अंचल के आश्रम-छात्रावास, स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र सहित ग्राम पंचायतो में पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश
December 9, 2021समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,
जशपुर. कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने आज जशपुर विकासखंड के ग्राम आरा, बालाछापर, इचकेला, दुलदुला विकासखंड के चरईडांड, खटंगा में जल जीवन मिशन के तहत् किए जा रहे कार्याें का निरीक्षण किया। उन्होंने लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री व्ही के उरमालिया को कार्याें में प्रगति लाने के सख्त निर्देश दिए है। उन्होंने कड़ी हिदायत देते हुए कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं करने के लिए कहा है। दूरस्थ अंचल के आश्रम-छात्रावास, स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र के साथ चिन्हांकित ग्राम पंचायतों में भी प्राथमिकता से पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कहा है।