जशपुर कलेक्टर व एसपी ने केन्द्रीय सशस्त्र बल, राज्य सशस्त्र बलों के ठहरने एवं आवश्यक व्यवस्था हेतु विभाग को सौंपी जिम्मेदारी, सभी बुनियादी आवश्यकताओं को समय रहते पूर्ण करने के दिये निर्देश

जशपुर कलेक्टर व एसपी ने केन्द्रीय सशस्त्र बल, राज्य सशस्त्र बलों के ठहरने एवं आवश्यक व्यवस्था हेतु विभाग को सौंपी जिम्मेदारी, सभी बुनियादी आवश्यकताओं को समय रहते पूर्ण करने के दिये निर्देश

October 9, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

आगामी विधानसभा निर्वाचन कार्य हेतु आने वाले केन्द्रीय सशस्त्र बल, राज्य सशस्त्र बलों के लिए ठहरने एवं आवश्यक व्यवस्था हेतु कलेक्टर डॉ रवि मित्तल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी रविशंकर ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संबंधित विभाग एवं पुलिस अमला की बैठक लेकर जशपुर जिले में आने वाले बालों के लिए बेहतर सुविधा उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए बुनियादी आवश्यकताओं को समय रहते पूर्ण करने निर्देश दिए।

बैठक में केन्द्रीय सशस्त्र बल, राज्य सशस्त्र बलों के लिए आवास, मोबाईल, शौचालय, बिजली पानी आदि की व्यवस्था तीनों विधानसभा में आने वाले बालों के लिए आवास व्यवस्था हेतु संबंधित विभाग को समन्वय कर बेहतर कार्य करने निर्देशित किया गया। परिवहन के लिए पेट्रोल व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया है। राशन ईंधन, गैस की व्यवस्था खाद्य अधिकारी को, पीने का पानी, जल आपूर्ति, टेंकर के लिए नगर पालिका सीएमओ को व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है।

इसी प्रकार  केंद्रीय बल की इलाज एवं स्वास्थ्य की बेहतर सुविधा हेतु सीएमएचओ एवं बीएमओ को व्यवस्था करने कहा गया है, बांस-बल्ली की व्यवस्था वन क्षेत्राधिकारी जशपुर को, विद्युत आपूर्ति, सोलर लाईट की व्यवस्था हेतु विद्युत विभाग एवं क्रेड़ा विभाग को निर्देशित किया गया है। केंद्रीय पुलिस बल हेतु मानदेय का भुगतान निर्वाचन आयोग के निर्धारित दर द्वारा पदवार संबंधित अधिकारी,कर्मचारी को बैंक खाता के माध्यम से किया जाएगा। सिम कार्ड की व्यवस्था वरिष्ठ कार्यालय के निर्देशानुसार कंपनी के अधिकारियों को सिम कार्ड वितरण किया जायेगा। बैठक में पुलिस विभाग सहित संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।