आदर्श आचार संहिता के लागू होते ही जिला प्रशासन एवं सरगुजा पुलिस के संयुक्त टीम द्वारा निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया हेतु किया गया फ्लैग मार्च.
October 10, 2023आम नागरिकों को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के साथ-साथ मतदान प्रक्रिया के प्रति जागरूक करने किया गया फ्लैग मार्च।
किसी भी अनैतिक गतिविधियों की सुचना देने हेतु सरगुजा पुलिस द्वारा जारी किया गया मोबाइल नंबर।
पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा असामाजिक तत्वों को दिया गया कड़ा सन्देश, शिकायत पाये जाने पर होंगी तत्काल वैधानिक कार्यवाही।
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, सरगुजा
केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव की तिथि घोषित करते ही पूरे राज्य सहित जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है, इसी क्रम मे आज दिनांक को पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री अंकित गर्ग (भा.पु.से.)के सतत मार्गदर्शन में जिला कलेक्टर श्री कुंदन कुमार(भा.प्र.से.), पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री सुनील शर्मा (भा.पु.से.)के निर्देशन में जिला प्रशासन एवं सरगुजा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा शहर मे देर शाम सुरक्षा बलों के साथ फ्लैग मार्च निकला गया।
जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन मे संयुक्त टीम घड़ी चौक से होकर देव होटल तिराहा होते हुए संगम चौक, महामाया चौक, जय स्तम्भ चौक, राम मंदिर रोड होते हुए पुनः घड़ी चौक पहुंची, फ्लैग मार्च के दौरान जिला प्रशासन एवं सरगुजा पुलिस द्वारा आमनागरिकों मे निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान हेतु सुरक्षित वातावरण प्रदान करने एवं असामाजिक तत्वों का कड़ा सन्देश देने हेतु कि गई थी, फ्लैग मार्च के दौरान प्रशासनिक टीम एवं पुलिस टीम द्वारा आमनागरिकों, युवाओं, सीनियर सिटीजन एवं नये वोटरो को मतदान हेतु आगे आने एवं बढ़ चढ़कर मतदान करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश दिया गया एवं किसी भी प्रकार की अनैतिक गतिविधियों में शामिल होने पर एवं मतदान कि प्रक्रिया को बाधित करने पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी गई एवं सरगुजा पुलिस के हेल्पलाइन नंबर डायल 112 एवं कण्ट्रोल रूम मोबाइल नंबर 9479193599 को आमनागरिकों हेतु जारी किया गया जो आदर्श आचार सहिता के दौरान किसी भी प्रकार कि अनैतिक गतिविधियों मे 24/7 तत्कालीन पुलिस सहायता प्रदान करेगी।
पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा शहर की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में सभी थाना चौकी प्रभारी को लगातार पेट्रोलिंग कर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने की निर्देश दिए गए हैं जिसे आम नागरिकों को सुरक्षित वातावरण प्रदान हो एवं आम नागरिक बढ़ चढ़कर चुनावी प्रक्रिया एवं मतदान में हिस्सा ले।