संरक्षा के सजग प्रहरियों को मंडल रेल प्रबंधक प्रवीण पाण्डेय ने संरक्षा पुरस्कार से किया सम्मानित

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

संरक्षित रेल परिचालन रेलवे प्रशासन की पहली प्राथमिकता है । इसके लिए नियमित रूप से संरक्षा से संबन्धित विभिन्न जागरूकता अभियान चलाये जा रहे हैं | इसके साथ ही उत्कृष्ट कार्य करते हुये संरक्षा सुनिश्चित करने में सराहनीय योगदान देने वाले संरक्षा प्रहरियों को प्रोत्साहित करने हेतु संरक्षा पुरस्कार भी प्रदान किया जा रहा है |

इसी कड़ी में विगत दिनों लोको पायलट बिलासपुर श्री चन्दन कुमार सिन्हा, सहायक लोको पायलट बिलासपुर श्री पी॰ एल॰ देवांगन, ट्रैन मैनेजर बिलासपुर श्री एन॰ के॰ प्रियदर्शी ने ड्यूटी के दौरान मालगाड़ी के डिब्बों में असमान्यता देखकर इसकी सूचना संबंधित स्टेशन प्रबंधक को देकर गाड़ी का संरक्षित परिचालन कराया | इसी प्रकार ड्यूटी के दौरान पाइंट्स मेन लटिया श्री सुमित सिंह ने अकलतरा स्टेशन से गुजरती मालगाड़ी के बोगी में ब्रेक ब्लॉक असेंबली का हेंगिग पार्ट देखा तथा इसकी सूचना चालक दल को देकर गाड़ी को संरक्षित कराया | इस प्रकार इन कर्मचारियों की सतर्कता व उत्कृष्ट संरक्षा कार्य से संभावित दुर्घटनाएँ टली | 

आज मंडल रेल प्रबंधक सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान मंडल रेल प्रबंधक श्री प्रवीण पाण्डेय ने इन सभी संरक्षा प्रहरियों को संरक्षा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। मंडल रेल प्रबंधक द्वारा इनकी उत्कृष्ट, सराहनीय व संरक्षित भरे कार्य की प्रशंसा की गई तथा इसी उत्साह के साथ भविष्य में भी कार्य करते रहने की शुभकामनायें दी गई । इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री देवराज, श्री योगेश कुमार देवांगन सहित सभी शाखाधिकारी उपस्थित थे |

error: Content is protected !!