राज्योत्सव के मुख्य अतिथि होंगे संसदीय सचिवयू.डी.मिंज: रणजीता स्टेडियम जशपुर में स्थानीय लोक नृत्य एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय जशपुर में 1 नवम्बर को रणजीता स्टेडियम में राज्योत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। समारोह के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव एवं कुनकुरी विधायक श्री यू.डी.मिंज शाम 5.00 बजे कार्यक्रम का शुभारंम करेगें। समारोह के विशिष्ट अतिथि सासंद लोकसभा क्षेत्र रायगढ़ श्रीमती गोमती साय, पत्थलगांव विधायक श्री रामपुकार सिंह, जशपुर विधायक श्री विनय भगत, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रायमुनी भगत, नगरपालिका अध्यक्ष श्री नरेश चन्द्र साय एवं जनपद अध्यक्ष श्रीमती कल्पना लकड़ा होगें। कलेक्टर डॉ.रवि मित्तल ने राज्योत्सव में शामिल होने के लिए सभी जनप्रतिनिध, गणमान्य नागरिक और पत्रकार बंधुओं को शामिल होने का आग्रह किया है।

राज्योत्सव में नगरपालिका, जिला पंचायत, स्वास्थ्य विभाग, कृषि, उद्यानिकी, मत्स्य पालन, पशु चिकित्सा, जल संसाधन, आदिवासी विकास विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, वन विभाग, श्रम विभाग, महिला बाल विकास विभाग आदि विभागों द्वारा विकास कार्यों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। जनसंपर्क विभाग द्वारा फोटो प्रदर्शनी लगाई जाएगी। समारोह में स्थानीय लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!