मीडिया अनुप्रमाणन एवं मॉनिटरिंग समिति के संबंध में जशपुर जिले के पत्रकारों की कार्यशाला का हुआ आयोजन : पेड न्यूज,राजनीतिक विज्ञापन सहित सोशल मीडिया पर चुनावी प्रचार के संबंध में दी गई जानकारी

Advertisements
Advertisements

जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर प्रोफेसर डी आर राठिया ने ईव्हीएम, वीवीपैट के संचालन गतिविधियों की विभिन्न बारीकियों से कराया अवगत

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जशपुरनगर, कलेक्ट्रेट स्थित मंत्रणा सभा कक्ष में जिला स्तरीय मीडिया अनुप्रमाणन एवं मॉनिटरिंग समिति के संबंध में प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया के लिये भारत निर्वाचन आयोग के मार्गदर्शी बिन्दुओं के अनुरूप आदर्श आचार संहिता, राजनीतिक विज्ञापन, पेड न्यूज, सोशल मीडिया आदि के माध्यम से प्रचार प्रसार हेतु मापदंड की विस्तारपूर्वक मास्टर ट्रेनर प्रोफेसर डी आर राठिया द्वारा कार्यशाला आयोजित कर जानकारी दी गई। एमसीएमसी कार्यशाला में पत्रकार सम्मिलित हुए।

कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर प्रोफेसर डी आर राठिया द्वारा मीडिया प्रमाणन के संबंध में सर्वाेच्च न्यायालय व निर्वाचन आयोग के निर्देश, प्रमाणन के आधार, समिति का अधिकार क्षेत्र, मीडिया प्रमाणन की आवश्यकता, मीडिया निगरानी, पेड न्यूज, फेक न्यूज सहित अन्य विषय पर जानकारी दी गई। ईव्हीएम, वीवीपैट के संचालन गतिविधियों की विभिन्न बारीकियों को अवगत कराया।

मंत्रणा सभा कक्ष में आयोजित कार्यशाला जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर पत्रकारों को निष्पक्ष एवं पारदर्शिता पूर्ण मतदान प्रक्रियाओं आदर्श आचार संहिता, ईव्हीएम, वीवीपैट मशीनों के संचालन के विभिन्न गतिविधियों, बरती जानी वाली सावधानियों के बारे में बताया। इस दौरान मशीनों में टैग लगाने, संचालन करने, चालू-बंद करने, मॉक पोल, वास्तविक मतदान कराने आदि सभी पहलुओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।   

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!