परिजनों की सतर्कता और स्वास्थ्य विभाग के त्वरित उपचार से सर्पदंश से पीड़ित दो लोगों का बचा लिया गया जीवन

Advertisements
Advertisements

सर्पदंश के मामले में गुनिया, बैगा और ओझा के चक्कर में न पड़ कर, तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में कराएं भर्ती

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कांसाबेल: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांसाबेल के विभिन्न क्षेत्रों में सर्पदंश के प्रकरण बढ़ रहा है। आज परिवार के सतर्कता और स्वास्थ्य विभाग के त्वरित उपचार से दो लोगों की  जिंदगी फिर बचा लिया गया है।

विदित हो कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांसाबेल क्षेत्र के ग्राम हथगड़ा निवासी 18 वर्षीय मुकेश सुबह 10 बजे अपने बाड़ी में घांस काटते समय स्कॉर्पियन नामक सांप के नजदीक चले जाने से सर्पदंश का शिकार हुआ। जिससे उन्हें घबराहट, पसीना और चक्कर आने लगा और 12.30 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कांसाबेल आया गया।

बीएमओ कांसाबेल डॉक्टर संध्या रानी टोप्पो के त्वरित निर्देशन पर वार्ड ड्यूटी में तैनात श्रीमती ससिता खलखो और रेखा टोप्पो ने तत्काल उपचार किया। जिसके बाद मुकेश की बेचैनी कम हुई और उसके परिजन ने भी राहत की सांस ली। 

इसी प्रकार उसी समय चेंगझरिया के 23 वर्षीय सचिव साय को भी उसके परिजनों के द्वारा स्वास्थ्य केन्द्र में लाया गया। सर्पदंश पीड़ित सचिव साय चेत अवस्था में घबराया, डरा  चिंतित था। बीएमओ डॉक्टर संध्या रानी टोप्पो द्वारा उनका भी त्वरित उपचार प्रारंभ किया गया।

साथ ही मरीज एवं परिजनों से ऐसी कोई घटना हो जाए गुनिया बैगा ओझा के चक्कर मे न पड़ कर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराने की अपील की गई। 

उपचार के दौरान परिजनों को बीएमओ कांसाबेल डॉक्टर संध्या रानी टोप्पो एवं विकास खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक श्री ज्ञान दास महंत द्वारा सर्प दंश होने पर त्वरित एंबुलेंस सेवा हेतु सीएचसी कांसाबेल में टेलीफोनिक संपर्क करने का सूचना दिया गया। जिससे यथा सम्भव तत्काल मरीज को लाने हेतु वाहन भेजा जा सके।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!