विधानसभा निर्वाचन 2023 : मतदान कार्य को निर्बाध संपादित करने के लिए प्रशिक्षण में दी जा रही जानकारियों को बारीकी से समझें – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विजय दयाराम के.

कलेक्टर ने पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी-1 के प्रशिक्षण कार्यक्रम का लिया जायजा

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जगदलपुर

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विजय दयाराम के. ने कहा कि विधानसभा निर्वाचन में मतदान कार्य को निर्बाध संपादित करने के लिए प्रशिक्षण में दी जा रही जानकारियों को बारीकी से समझें। ताकि मतदान के दिन यदि कोई समस्या आई तो तत्काल उसका निराकरण आपके द्वारा किया जा सके। सभी प्रशिक्षाणार्थी ईवीएम और वीवीपेट मशीन की गतिविधियों को स्वयं संचालित कर देखे। बुधवार को कलेक्टर श्री विजय शहर के विद्या ज्योति स्कूल में आयोजित पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी-1 के प्रशिक्षण कार्यक्रम का जायजा ले रहे थे।

कलेक्टर ने प्रशिक्षणार्थियों से पहली बार मतदान करवाने की संज्ञान लिया और उन्हें प्रशिक्षण में दी जा रही सभी नियमों का बेहतर ज्ञान रखने के निर्देश दिए। प्रशिक्षण में सभी पीठासीन और मतदान अधिकारियों को फार्म-12 भरकर देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य मे मतदान करवाने के साथ-साथ अपने मताधिकार का उपयोग भी करना जरूरी है, इसलिए सभी फार्म-12 भरकर जरूर दें। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत एवं नोडल स्वीप कार्यक्रम श्री प्रकाश सर्वे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हितेश बघेल, रिटर्निंग अधिकारी श्री ओपी वर्मा, भरत कौशिक, संयुक्त कलेक्टर श्री सुनील शर्मा, मनोज बंजारे, डिप्टी कलेक्टर एआर राणा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

ज्ञात हो कि जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत मतदान दलों के पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारियों का प्रथम चरण प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसके अंतर्गत 11 एवं 12 अक्टूबर को पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी-1 को और 13 अक्टूबर को मतदान अधिकारी-2 एवं मतदान अधिकारी-3 को प्रशिक्षण दिया जाएगा। मतदान दलों का प्रथम चरण प्रशिक्षण में नगर पालिक निगम जगदलपुर, नगर पंचायत बस्तर, जनपद पंचायत जगदलपुर और बस्तर के कुल 489 पीठासीन अधिकारी तथा 848 मतदान अधिकारी-1 को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। वहीं 12 अक्टूबर 2023 को अपरान्ह 01 बजे से जनपद पंचायत बकावंड, तोकापाल, दरभा, बास्तानार एवं लोहण्डीगुड़ा के कुल 432 पीठासीन अधिकारी और 562 मतदान अधिकारी-1 को प्रशिक्षण दिया जाएगा। निर्धारित प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत 13 अक्टूबर 2023 को अपरान्ह 01 बजे से जनपद पंचायत तोकापाल, दरभा, बास्तानार, लोहण्डीगुड़ा, नगर पंचायत बस्तर, जनपद पंचायत बस्तर एवं बकावंड के कुल 667 मतदान अधिकारी-2 और 564 मतदान अधिकारी-3 को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इसके पश्चात 13 अक्टूबर को ही दोपहर 03 बजे से नगर पालिक निगम जगदलपुर तथा जनपद पंचायत जगदलपुर के कुल 254 मतदान अधिकारी-2 तथा 357 मतदान अधिकारी-3 को प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।

error: Content is protected !!