पालिसी की रकम वापस दिलाने के नाम पर झांसा देकर ठगी करने के मामले में पुलिस की कड़ी कार्यवाही : थाना सीतापुर एवं साइबर सेल की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर दो अंतर्राज्यीय आरोपियों के विरुद्ध की जा रही अग्रिम वैधानिक कार्यवाही.

Advertisements
Advertisements

थाना सीतापुर में अपराध क्रमांक 244/23 धारा 420,34 भा.द.वि. 66(डी) आई.टी.एक्ट का अपराध पंजीबद्ध

आरोपियों के कब्जे से नगद 2,60,300/- रुपये एवं घटना में प्रयुक्त 02 नग मोबाइल किया गया जप्त.

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, सरगुजा

अंबिकापुर/सीतापुर : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी हिरल मिंज आत्मज लूथरू राम उराव उम्र 55 वर्ष साकिन सड़कपारा सोनतरई सीतापुर द्वारा दिनांक 25 सितंबर 23 को थाना सीतापुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि प्रार्थी द्वारा पूर्व में पॉलिसी कराई गई थी, जिसकी किश्त प्रार्थी नहीं पटा पाया था, घटना दिनांक 09 जून 23 को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा स्वयं को आईआरडीए का फण्ड मैनेजर बताते हुए पेंडिंग किश्त नहीं पटाने पर पॉलिसी के बंद होने एवं पॉलिसी में बची हुई राशि को प्रार्थी को वापस प्रदान करने का झांसा देकर प्रोसेसिंग फीस के नाम पर अलग-अलग ट्रांजेक्शन के माध्यम से कुल 2,60,300/- रुपये की ठगी कर ली गई हैं। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सीतापुर में अपराध क्रमांक 244/23 धारा 420,34 भा.द.वि. 66(डी) आई.टी. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मामले को संज्ञान में लेकर पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री सुनील शर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन में मामले के आरोपियों का शीघ्र पता तलाश कर गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुपलेश कुमार, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीतापुर श्री राजेंद्र मंडावी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ग्रामीण श्री अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम का गठन कर आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा था।

विवेचना के दौरान मामले में आरोपियों के सम्बन्ध में साइबर सेल से तकनिकी जानकारी प्राप्त कर संयुक्त पुलिस टीम को आरोपियों पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु नोयडा उत्तरप्रदेश भेजा गया था। पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपियों का पता तलाश कर पूछताछ किया गया। आरोपियों द्वारा अपना नाम (01) सागर आत्मज किरण पाल सिंह उम्र 20 वर्ष साकिन कल्याणपुरी नई दिल्ली, (02) पवन कुमार आत्मज लालजी उम्र 21 वर्ष साकिन कल्याणपुरी नई दिल्ली का होना बताया गया। आरोपियों से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर कॉल सेंटर के माध्यम से अपराध घटित करना स्वीकार किया गया। आरोपियों के निशानदेही पर ठगी गई रकम 2,60,300/-रुपये नगद बरामद किया गया एवं आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 02 नग मोबाइल जप्त किया गया हैं। मामले में आरोपियों के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक कलीम खान, थाना प्रभारी सीतापुर निरीक्षक अश्वनी सिंह, प्रधान आरक्षक सुधीर सिंह, आरक्षक मनीष सिंह, आरक्षक अशोक यादव सम्मिलित रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!