स्वीप गतिविधियों के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन,नुक्कड़ नाटक एवं फ्लैशमॉब के जरिए मतदाताओं को किया गया जागरूक

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, अम्बिकापुर

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर कुंदन कुमार के मार्गदर्शन में शत प्रतिशत मतदान हेतु स्वीप सरगुजा द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अम्बिकापुर में मतदाता जागरुकता अभियान के तहत संस्थान में विद्यार्थियों एवं अध्यापकों द्वारा रंगोली एवं मतदान पर भाषण संबंधी कार्यक्रम आयोजित किया गया, साथ ही जागरुकता रैली भी निकाली गई।स्वीप प्लान कमेटी के नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी सरगुजा श्री नूतन कंवर  की उपस्थिति में शहर के अम्बेडकर चौक के पास अम्बिका पेट्रोल पम्प के सामने नुक्कड़ नाटक एवं फ्लैशमॉब कार्यक्रम कराते हुए वहां मौजूद नागरिकों को दिनांक 17 नवम्बर को अनिवार्य रूप से मतदान करने हेतु जागरूक किया गया। श्री नूतन ने उपस्थित जनसमूह को मतदान करने हेतु अपील करते हुए शपथ दिलाई गई।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!