खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई, 7 दिनों में अवैध खनन एवं परिवहन के 32 प्रकरण दर्ज

खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई, 7 दिनों में अवैध खनन एवं परिवहन के 32 प्रकरण दर्ज

October 11, 2023 Off By Samdarshi News

तुरमा में अवैध उत्खनन नहीं की जायेगी बर्दाश्त,कलेक्टर ने खनिज एवं राजस्व विभाग को सख्त कार्रवाई करने के दिए निर्देश

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बलौदाबाजार-भाटापारा

बलौदाबाजार : कलेक्टर चंदन कुमार के निर्देश पर जिला खनिज विभाग द्वारा विगत 7 दिनों में अवैध उत्खनन एवं परिवहन के कुल 32 प्रकरण दर्ज किए गए है। जिसमें अवैध उत्खनन के 15 प्रकरण एवं अवैध परिवहन के 17 प्रकरण शामिल है। उक्त प्रकरणों में खनिज अधिनियम के तहत् कार्यवाही किया गया है। जिसमें लगभग 8 लाख रूपये अर्थदंड की वसूली सहित 2 मामले जिनमें अवैध उत्खनन, परिवहन किये जाने की पुर्रावृत्ति पायी गई है। उनमें अवैध उत्खनन परिवहनकर्ता के विरूद्ध अधिकतम जुर्माना सहित 05 साल की सजा कराये जाने हेतु सक्षम न्यायालय में परिवाद प्रस्तुत करने हेतु आवश्यक अनुसंधान, जांच की जा रही है। इसी तरह ग्राम तुरमा में खनिज रेत के अवैध उत्खनन की शिकायत पर खनिज विभाग के द्वारा देर रात 4 बजे तक कार्यवाही करते हुए अवैध उत्खनन में संलिप्त 13 ट्रेक्टरों को जब्त किया गया है। जब्त वाहनों को लवन थाना के सुपुर्दगी में रखा गया है। उक्त कार्रवाई में पुलिस, राजस्व विभाग के अधिकारियों ने भी सहयोग प्रदान किया। इसी तरह 6 अक्टूबर को तहसीलदार पलारी द्वारा ग्राम बम्हनी से 15 घन मीटर अभिवहन पारपत्र में लगभग 22 से 25 घन मीटर रेत के परिवहन पाये जाने के फलस्वरूप 7 वाहनों में 10 से 12 घन मीटर के विधि विरूद्ध परिवहन पर खनिज अधिनियम के तहत् कार्रवाई किये जाने हेतु वाहनों को जप्त जांच की गई। इसी तरह ग्राम मोपका में 4 अक्टूबर एवं 9 अक्टूबर को मुरूम के अवैध उत्खनन के शिकायत पर कार्रवाई करते हुए खनिज विभाग द्वारा 2 जेसीबी एवं 2 ट्रक सहित 3 ट्रेक्टर रेत एवं मुरूम के अवैध उत्खनन कर रहे टेक्ट्ररों को जप्त कर निकटतम पुलिस थाना सुरक्षित रखा गया है। इसी प्रकार करही बाजार थाना क्षेत्र में 3 वाहनों के खिलाफ अवैध परिवहन का प्रकरण दर्ज कर खनिज अधिनियम के तहत् कार्रवाई की जा रही है।