मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत जिले में विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन : स्कूली विद्यार्थियों ने ‘‘कोसा कांसा कचन वोट करेगा जन-जन‘‘ की थीम पर निकाली रैली, मतदाता जागरूकता का दिया संदेश
October 11, 2023समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
भारत निर्वाचन आयोग और छत्तीसगढ़ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं मतदान हेतु लोगो को जागरूक करने के लिए विभिन्न मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत आज जिले के विभिन्न स्कूलों में छात्र छात्राओं द्वारा शत् प्रतिशत मतदान हेतु ‘‘कोसा कांसा कचन वोट करेगा जन-जन‘‘ की थीम पर रैली निकाला गया एवं मतदाता जागरूकता की शपथ दिलायी गई। जिले में सभी नगरीय निकाय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता के तहत रैली निकालकर लोगो को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके तहत आज मतदाता जागरूकता एवं मतदान मे अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने और शत् प्रतिशत् मतदान करने हेतु रैली, रंगोली, मानव श्रृंखला, 80+ वृद्धजन मतदाता जागरूकता एवं सम्मान, पेंटिंग प्रतियोगिता, नववधु का सम्मान आदि के माध्मम से लोगो को प्रेरित किया गया। स्वीप अंतर्गत आज सभी सेक्टरों में विभिन्न मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके साथ लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ लिया गया।