उपसरपंच ने पत्नी के नाम से पीएम आवास में किया फर्जीवाड़ा, सीईओ ने पद से हटाने की की कार्यवाही….जाने कहाँ का है मामला

Advertisements
Advertisements

उपसरपंच द्वारा अपने पद का दुरुपयोग कर अपनी पत्नी के नाम से आवास स्वीकृत कराने पर सीईओ जिला पंचायत ने दिए कार्रवाई के निर्देश, सचिव को भी पद से हटाया

समदर्शी न्यूज़ जगदलपुर

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने विकासखण्ड बकावण्ड के ग्राम पंचायत जैबेल के उपसरपंच भकचंद बघेल के द्वारा अपने पद का दुरुपयोग कर अपनी धर्मपत्नी को प्रधानमंत्री आवास दिलाने के लिए उनके विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत जैबेल के उपसरपंच द्वारा वास्तविक हितग्राही श्रीमती राधा बाई कश्यप के नाम से स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास योजना के राशि को अपनी पत्नी श्रीमती राधा बाई को दिलाया गया है। सुश्री चैधरी ने जांच प्रतिवेदन के आधार पर कार्रवाई करते हुए भकचंद बघेल को प्रदान की गई आवास निर्माण के लिए 1 लाख 30 हजार रुपए एवं मनरेगा मजदूरी भुगतान के लिए 16 हजार 690 रुपए की राशि सहित कुल 1 लाख 46 हजार 690 रुपए की राशि की वसूलीकर ग्राम पंचायत के खाते में जमा कराने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही वास्तविक हितग्राही श्रीमती राधा बाई कश्यप को इस योजना का लाभ प्रदान करते हुए ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव, विकासखण्ड समन्वयक एवं तकनीकी सहायक की देखरेख में आवास को पूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं।

श्रीमती चौधरी ने उपसरपंच भकचंद बघेल के इस कृत्य को पंचायत राज्य अधिनियम के प्रावधानों के विपरीत मानते हुए उन्हें उपसरपंच के पद से पृथक करने हेतु पंचायती राज अधिनियम की धारा 40 के तहत कार्रवाई के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बस्तर को प्रकरण प्रेषित करने के निर्देश भी दिए हैं। इसके साथ ही इस मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम पंचायत जैबेल के सचिव राधेश्याम कौशिक को हटाने की भी कार्रवाई की गई है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!