रेलवे द्वारा रद्द की गई 6 गाड़ियों को किया गया रिस्टोर, निर्धारित समयानुसार हुई वापसी

रेलवे द्वारा रद्द की गई 6 गाड़ियों को किया गया रिस्टोर, निर्धारित समयानुसार हुई वापसी

October 12, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में बिलासपुर से झारसुगुड़ा के बीच चौथी लाइन का निर्माण कार्य चल रहा है । लाजकुरा रेलवे स्टेशन में वर्तमान में स्थित वाई-कर्व को  लजकुरा एवं ब्रजराजनगर रेलवे स्टेशनो के मध्य एक नये लोकेशन पर परिवर्तित करने हेतु नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है | इसके फलस्वरूप तथा कुछ सेक्शन में संरक्षा संबन्धित कार्यों के कारण कुछ गाड़ियों को रद्द किया गया था |

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये रेलवे प्रशासन द्वारा निम्न 06 गाड़ियों को रिस्टोर (पुनः परिचालन) किया गया है –

1 दिनांक 17 व 18 अक्टूबर 2023 को टाटानगर से चलने वाली 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समयानुसार चलेगी |

2 दिनांक 19 व 20 अक्टूबर 2023 को इतवारी से चलने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस अपने निर्धारित समयानुसार चलेगी |

3 दिनांक 16 व 17 अक्टूबर 2023 को टाटानगर से चलने वाली 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित समयानुसार चलेगी |

4 दिनांक 17 व 18 अक्टूबर 2023 को बिलासपुर से चलने वाली 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस अपने निर्धारित समयानुसार चलेगी |

5 दिनांक 12 अक्टूबर 2023 से रायपुर से चलने वाली 08701 रायपुर-दुर्ग मेमू स्पेशल अपने निर्धारित समयानुसार चलेगी |

6 दिनांक 12 अक्टूबर 2023 से दुर्ग से चलने वाली 08702 दुर्ग-रायपुर मेमू स्पेशल अपने निर्धारित समयानुसार चलेगी |