59 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब एवं 40 पाव देशी प्लेन शराब के साथ बिक्री करने वाले चार आरोपियों को किया गया गिरफ्तार, आबकारी एक्ट के अंतर्गत विधिवत की गई कार्यवाही.

Advertisements
Advertisements

आरोपीगण – पणेन्द्र सिंह उम्र 30 साल निवासी अमोरा थाना मुलमुला, मोहन लाल साहू उम्र 53 साल निवासी तुस्मा थाना शिवरीनारायण, गिरधारी लाल उम्र 53 साल निवासी बछौद थाना बलौदा, संजय कुमार कर्ष उम्र 27 साल निवासी सेमरा थाना नवागढ़.

आरोपियों के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही.

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चाम्पा

जांजगीर-चाम्पा : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि अगामी विधान सभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुऐ अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लाने के लिए जिला पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 11 अक्टूबर 2023 को मुखबीर से सूचना मिली थी कि थाना अकलतरा, शिवरीनारायण, बलौदा, नवागढ़ क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बिक्री की जाती है। जिसकी सूचना पर गठित टीम द्वारा रेड कार्यवाही किया गया, आरोपी पणेन्द्र सिंह उम्र 30 साल के कब्जे से 40 पाव देशी प्लेन शराब, मोहन लाल साहू उम्र 53 साल के कब्जे से 07 लीटर कच्ची महुआ शराब, गिरधारी लाल उम्र 53 साल के कब्जे से 12 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं आरोपी संजय कर्ष के कब्जे से 40 लीटर कच्ची महुआ शराब जुमला कीमत 10,300/- रूपये बरामद किया गया है।

आरोपी पणेन्द्र सिंह उम्र 30 साल निवासी अमोरा थाना मुलमुला के विरूद्ध थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 511/2023, आरोपी मोहन लाल साहू उम्र 53 साल निवासी तुस्मा के विरूद्ध थाना शिवरीनारायण में अपराध क्रमांक 444 /2023, आरोपी गिरधारी लाल उम्र 53 साल निवासी बछौद के विरूद्ध थाना बलौदा में अपराध क्रमांक 357/2023 एवं आरोपी संजय कुमार कर्ष उम्र 27 साल निवासी सेमरा के विरूद्व थाना नवागढ़ में अपराध क्रमांक 295/2023 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत विधिवत् कार्यवाही किया गया है।

इन प्रकरण की कार्यवाही में श्री प्रदीप कुमार सोरी एसडीओपी जांजगीर, निरीक्षक अशोक द्विवेदी, निरीक्षक कमलेश सेण्डे, निरीक्षक तुलसिंह पट्टावी, उपनिरीक्षक मनोहर सिन्हा, उपनिरीक्षक राकेश सूर्यवंशी, हायक उपनिरीक्षक बाबुलाल दिवाकर, प्रधान आरक्षक तारिकेश पाण्डेय एवं गठित टीम का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!