भाजपा शासन में पूर्ण हुए कार्य ये सरकार उपयोग ही नही कर पा रही – श्रीचन्द सुन्दरानी
December 9, 2021समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,
रायपुर, भारतीय जनता पार्टी के भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीचंद सुन्दरनी ने कहा है कि जन-सुविधा, जन-कल्याण और विकास के कामों के प्रति प्रदेश सरकार कितनी ग़ैर-ज़िम्मेदार हो चली है, इसका ताज़ातरीन उदाहरण राजधानी के आनंदनगर में महज़ दो साल पहले ही 38 लाख रुपए की लागत से बनी लाइब्रेरी है जो शुरू होने से पहले ही जर्जर दशा में पहुँच चुकी है और अब कमीशनखोरों का ग़िरोह इसकी दशा सुधारने के नाम पर 15 लाख रुपए का नया प्लान भी तैयार कर चुका है।
भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीचंद सुन्दरनी ने कहा कि सन 2019 में नगर निगम चुनाव से पहले बनकर तैयार हुई इस दुमंज़िला लाइब्रेरी में युवकों, बच्चों और बुजुर्गों के लिए क़िताबों के साथ डिज़िटल रीडिंग का इंतज़ाम भी किया गया था। लगभग 12सौ वर्गफीट में बनाई गई इस इमारत में सारे इंतज़ाम होने के बावज़ूद लाइब्रेरी शुरू नहीं किया जाना प्रदेश सरकार के नाकारापन का शर्मनाक नमूना है। श्रीचंद सुन्दरनी ने कहा कि आसपास के लोगों ने विधायक-पार्षद समेत सभी जनप्रतिनिधियों से इसे शुरू करने की गुहार लगाई, लेकिन सत्ता पक्ष के किसी भी जनप्रतिनिधि के कानों पर जूँ नहीं रेंगी। अब चूँकि भवन जर्जर दशा को प्राप्त हे रहा है, इसलिए यहाँ अराजक-असामाजिक तत्वों का जमावड़ा भी लगने लगा है। श्री श्रीचंद सुन्दरनी ने कहा कि इस लाइब्रेरी में 05 कम्प्यूटर भी लगाए गए थे, जिनका अब कोई अता-पता नहीं है। यह बेहद हैरत की बात है कि इमारत बनने के बाद आनन-फानन में इसका लोकार्पण तक करा लिया गया, लेकिन अगले ही दिन इस पर इसलिए ताला जड़ दिया गया क्योंकि इस लाइब्रेरी के संचालन की ज़िम्मेदारी तक तय नहीं हो सकी थी। संचालन के लिए जिस समिति के गठन का प्रस्ताव था, वह समिति आज तक अस्तित्व में ही नहीं आई है.