प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग द्वारा हिस्ट्रोस्कोपी एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जरी पर दो दिवसीय लाइव वर्कशॉप का आयोजन पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर में

Advertisements
Advertisements

13 एवं 14 अक्टूबर को डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय के प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग स्थित इमोक हाल में आयोजित होगी हैंड्स ऑन ट्रेनिंग वर्कशॉप

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग द्वारा हिस्ट्रोस्कोपी एवं लेप्रोस्कोपी सर्जरी पर दो दिवसीय हैंड्स ऑन लाइव वर्कशॉप का आयोजन 13 एवं 14 अक्टूबर को किया जा रहा है। डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय स्थित इमोक हॉल में आयोजित होने जा रहे इस कार्यशाला में 150 से अधिक प्रतिभागियों के भाग लेने की संभावना है।

हैंड्स ऑन वर्कशॉप में प्रशिक्षण देने के लिए पुणे से डॉ. विनायक महाजन एवं मुंबई से डॉ. अमय पदमवार आ रहें हैं। इस कार्यशाला का आयोजन अधिष्ठाता चिकित्सा महाविद्यालय डॉ. तृप्ति नागरिया के मार्गदर्शन में डॉ. ज्योति जायसवाल (विभागाध्यक्ष प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग) द्वारा किया जा रहा है। वहीं आयोजक सचिव डॉ. रुचि किशोर गुप्ता एवं कोषाध्यक्ष डॉ. अंजुम हैं।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!