विधानसभा निर्वाचन 2023 : कल्लूबंजारी फोरेस्ट चेक पोस्ट में वाहन सहित साड़ी, कपड़ा से भरे 107 प्लास्टिक की बोरी जप्त, एसएसटी एवं एफएसटी टीम द्वारा की गई कार्रवाई

Advertisements
Advertisements

कलेक्टर के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन के दृष्टिगत अवैध शराब परिवहन, नकदी राशि एवं अन्य वस्तुओं पर की जा रही कड़ी कार्रवाई

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, राजनांदगांव

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डोमन सिंह के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत अवैध शराब परिवहन, नगदी राशि एवं अन्य वस्तुओं पर जिले की अंतर्राज्यीय सीमा पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इसी कड़ी में विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान अवैध शराब परिवहन, नगदी राशि एवं अन्य वस्तुओं पर निगरानी के लिए गठित एसएसटी एवं एफएसटी दल द्वारा छुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम कल्लूबंजारी फोरेस्ट चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान वाहन सहित साड़ी कपड़ा से भरे 107 प्लास्टिक की बोरियों को जप्त किया गया।

थाना प्रभारी छुरिया ने बताया कि एसएसटी एवं एफएसटी दल ग्राम कल्लूबंजारी फोरेस्ट चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान महिन्द्रा ट्रेव्लस बस क्रमांक सीसी 04 एमव्ही 1462 में यात्री वाहन चालक विनय कुर्रे द्वारा 107 प्लास्टिक की बोरियों मेें साड़ी कपड़ा भर कर ग्रामीण मार्ग अंतर्राज्यीय सीमा से परिहवन करते पकड़ा गया। टीम द्वारा चालक को सामानों का बिल पेश करने कहा गया। चालक ने पेश किए गए 74 नग बिल मेें से 58 नग बिल में ट्रक क्रमांक सीजी 04 एम 1462 एवं 16 नगर बिल में ट्रक क्रमांक सीजी 04 एमव्ही 1462 लेख होना त्रुटिपूर्ण पाया गया। यात्री वाहन में भारी मात्रा में माल परिवहन करना तथा विधानसभा निर्वाचन को प्रभावित करने की आशंका होने पर यात्री वाहन सहित साड़ी कपड़ा से भरे 107 प्लास्टिक की बोरी को धारा 102 अंतर्गत जप्त किया गया। टीम द्वारा जप्त यात्री वाहन एवं साड़ी को अग्रिम कार्रवाई के लिए थाना छुरिया को पेश किया गया है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!